Lok sabha Chunav 2024 Live: 28 करोड़ रुपये से अधिक की है संपत्ति
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 28 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। चंद्रशेखर 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में कांग्रेस कार्यकारी समिति (CWC) के सदस्य एवं मौजूदा सांसद शशि थरूर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के दिग्गज नेता पन्नियन रवींद्रन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
चंद्रशेखर ने पिछले सप्ताह चुनाव अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनकी चल संपत्ति का कुल मूल्य 13,69,18,637 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 12,47,00,408 रुपये की संपत्ति है।
इनमें उनके पास मौजूद कैश, बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और सहकारी समितियों में जमा का डिटेल्स, साथ ही बांड, डिबेंचर, शेयर, कंपनियों/म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय इकाइयों में निवेश शामिल हैं।