Lok Sabha Election 2024 Highlights: राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी बोले- कांग्रेस नेता को वायनाड से हार का डर | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

MAY 03, 2024/ 7:50 PM

Lok Sabha Election 2024 Highlights: राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी बोले- कांग्रेस नेता को वायनाड से हार का डर

Lok Sabha Election 2024 Highlights: कांग्रेस ने शुक्रवार (3 मई) को बहुप्रतीक्षित अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। राहुल गांधी जहां रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से मैदान में उतारा गया है। राहुल और शर्मा दोनों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए TMC को हिंदू विरोधी करार दिया

Story continues below Advertisement

Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए एक ही दिन में तीन रैलियों को संबोधित किया। पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शायद दुनिया में कोई इंसान कल्पना तक नहीं कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन इतने आशीर्वाद बरसाएं और लगातार बरसाएं।

इस दौरान प्रधानमंत्री नर

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से हो चुका है
MAY 03, 2024 6:31 PM IST

lok sabha chunav 2024 live: 'पाकिस्तान कर रहा कांग्रेस की तारीफ'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के बरेली जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों की तारीफ अब पाकिस्तान के लोग कर रहे हैं... पाकिस्तान का पूर्व मंत्री जिसने पुलवामा में हमारे जवानों की शहादत पर खुशियां मनाई थी वह व्यक्ति आज राहुल गांधी को समर्थन की बात कर रहा है।

MAY 03, 2024 6:12 PM IST

lok sabha chunav 2024 live: राज बब्बर ने दाखिल किया नामांकन

हरियाणा के गुरूग्राम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने पार्टी नेता भूपिंदर सिंह हुडा की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "कोई रणनीति नहीं है, लोगों के बीच में जाना है... मैं सबके पास जाऊंगा, जो मुझे नहीं मानता मैं उनके पास भी जाऊंगा। मैं उनसे कहूंगा कि मैं यहां पर गुरुग्राम की सेवा करने आया हूं..."

MAY 03, 2024 5:42 PM IST

lok sabha election 2024 live updates: केजरीवाल को मिल सकती है जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (3 मई) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) से कहा कि वह दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर दलीलें सुनने को लेकर विचार करेगा।

MAY 03, 2024 5:06 PM IST

lok sabha election 2024 live updates: ममता बनर्जी का राहुल पर निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "आज उन्होंने (प्रधानमंत्री) बंगाल में सभा करके कहा, राहुल गांधी क्यों रायबरेली से खड़े हुए। उन्होंने(राहुल गांधी) अच्छा किया जो खड़े हुए है, उनके पास चुनाव लड़ने का अधिकार है। इसमें आपका(प्रधानमंत्री) क्या है। किसी समय आप (प्रधानमंत्री) भी तो दो सीट पर खड़े हुए थे... एक प्रधानमंत्री को क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं उन्हें(प्रधानमंत्री) इसका भी सामान्य ज्ञान नहीं है।"

MAY 03, 2024 4:39 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: लखनऊ से SP उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा का खारिज हो सकता है पर्चा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी (SP) ने रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ से चुनावी मैदान में उतारा है। इस बीच, नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार (3 मई) को OBC चेहरा डॉ. आशुतोष वर्मा का भी SP ने नामांकन करा दिया है। बताया जा रहा है कि रविदास मेहरोत्रा के दाखिल किए गए नामांकन में कुछ अड़चनों को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने आशुतोष वर्मा का भी नामांकन दाखिल कराया है।

MAY 03, 2024 3:52 PM IST

lok sabha election 2024 live updates: राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर BJP बोली, "भाग राहुल भाग"

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह केरल के वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश के रायबरेली से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि वह दक्षिणी राज्य में मुकाबला हारने जा रहे हैं। राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, "भाग राहुल भाग, राहुल भाग, राहुल भाग, राहुल भाग, अब यही चलेगा।"

यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से कहा है कि वह डरकर न भागें, गौतम ने कहा, "वह (गांधी) बच्चे हैं। उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।" BJP नेता ने गांधी पर रायबरेली से भी चुनाव लड़ने का फैसला कर वायनाड के लोगों के साथ 'विश्वासघात' करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया, "वह अमेठी के बजाय रायबरेली (चुनाव लड़ने) आए हैं, क्योंकि वह वायनाड सीट पर हार रहे हैं।"

MAY 03, 2024 3:22 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस नेता ने मुझसे संपर्क किया'

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार (3 मई) को दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ने उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए संपर्क किया था। न्यूज 18 के मुताबिक, उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने मुझसे संपर्क किया और मुझे कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए कहा।" बृजभूषण सिंह ने यह खुलासा उस दिन किया है जब उनके बेटे करण भूषण सिंह ने कैसरगंज सीट से नामांकन दाखिल किया।

MAY 03, 2024 2:34 PM IST

lok sabha chunav 2024 live: पाकिस्तानी समर्थन से साफ है कि 'कांग्रेस का हाथ, देश के दुश्मनों के साथ'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पाकिस्तान से कांग्रेस के समर्थन में कथित तौर पर उठी आवाज को लेकर राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) पर निशाना साधते हुए कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस का हाथ देश के दुश्मनों के साथ है।

एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी और भाजपा जीतते हैं तो देश में दीपावली मनाई जाती है वहीं कांग्रेस की जीत पर पाकिस्तान में जश्न मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जनता को यह अंतर समझना चाहिए और देश विरोधी तत्वों को नकार देना चाहिए।

MAY 03, 2024 2:11 PM IST

lok sabha election 2024 live updates: राहुल गांधी ने रायबरेली से भरा पर्चा

उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने जिलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे सहित भारतीय संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

MAY 03, 2024 1:45 PM IST


lok sabha election 2024 live updates: रायबरेली से चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी का राहुल पर तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के फैसले पर राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि वायनाड़ से अपनी हार सुनिश्चित देख उन्होंने तीसरा ठिकाना ढूंढा है। बर्द्धमान-दुर्गापुर में शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते मोदी ने राहुल गांधी से कहा, "डरो मत! भागो मत!" प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे'' वायनाड में हारने वाले हैं और हार के डर से जैसे ही मतदान समाप्त होगा वह तीसरी सीट खोजने लग जाएंगे।

MAY 03, 2024 1:15 PM IST

lok sabha election 2024 live: पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी 3 चुनौतियां

पीएम मोदी ने कहा कि मैं पिछले 10 दिन से लगातार कांग्रेस को 3 चुनौतियां दे रहा हूं, लेकिन वो मौन होकर बैठ गए हैं। मेरी पहली चुनौती है - कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले देश को लिखित में विश्वास दें कि वे धर्म के आधार पर आरक्षण में, संविधान में कोई भी परिवर्तन नहीं करेंगे। मेरी दूसरी चुनौती है - ये लिखित में देश से वादा करें कि एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर किसी को नहीं बाटेंगे। मेरी तीसरी चुनौती है- वो लिखित में दें कि जहां इनकी सरकार है, वहां ओबीसी का कोटा काटकर, धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा।

MAY 03, 2024 1:04 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वह अमेठी से इतना डर गए कि वहां से भागकर अब रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं। विपक्ष की सबसे बड़ी नेता के पास चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है। वो डर के मारे भाग गई और भागकर राजस्थान और वहां से राज्यसभा में आई। पीएम ने कहा कि मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं। हार के डर से वायनाड में जैसी ही मतदान समाप्त होगा, वो तीसरी सीट खोजने लग जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि अब दूसरी सीट पर भी उनके सारे चेले चपाटे कह रहे थे कि अमेठी आएंगे। लेकिन वह अमेठी से भी इतना डर गए कि वहां से भागकर अब रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं - डरो मत। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं भी इन्हें यही कहूंगा- अरे डरो मत, भागो मत। आज मैं एक और बात कहूंगा। कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है। वो पहले से भी कम सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। अब देश भी समझ रहा है कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे, ये सिर्फ और सिर्फ देश को बांटने के लिए चुनाव के मैदान का उपयोग कर रहे हैं।

MAY 03, 2024 12:57 PM IST

lok sabha chunav 2024 live: केएल शर्मा ने अमेठी से भरा पर्चा

उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। गांधी परिवार के करीबी माने जाने केएल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया गया है। शर्मा गांधी परिवार की गैर-मौजूदगी में इन दोनों प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्रों का काम-काज संभालते रहे हैं।

MAY 03, 2024 12:51 PM IST

lok sabha chunav 2024 live: केएल शर्मा की उम्मीदवारी पर स्मृति ईरानी का जवाब

केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, "मेहमानों का स्वागत है। हमलोग अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इतना ही कह दूं कि अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपना हार स्वीकार कर चुकी है। अगर उन्हें लगता कि यहां जीत की कोई भी गुंजाइश हो तो वे यहां से लड़ते।"

MAY 03, 2024 12:43 PM IST

lok sabha election 2024 live updates: राहुल गांधी के चुनाव मैदान में उतरने से सुर्खियों में रायबरेली सीट

कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर अचानक राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाए जाने से सुर्खियों में रहने वाला यह निर्वाचन क्षेत्र एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है रायबरेली सीट को VVIP सीट भी कहा जाता है, जहां से पहले दो आम चुनाव में राहुल के दादा फिरोज गांधी विजयी हुए थे। रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र में फिरोज गांधी द्वारा रखी गई मजबूत नींव को उनकी पत्नी एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने और मजबूती प्रदान की तथा 1967, 1971 और 1980 के चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की।

इंदिरा गांधी ने 1980 में दो सीट से चुनाव लड़ा, जिनमें रायबरेली और मेडक (तेलंगाना) लोकसभा सीट शामिल हैं। हालांकि उन्होंने बाद में मेडक सीट अपने पास रखने का फैसला किया। उसके बाद अरुण नेहरू ने 1980 के उपचुनाव और 1984 के आम चुनाव में रायबरेली पर कांग्रेस का परचम लहराये रखा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी माने जाने वाले अरुण नेहरू से लेकर शीला कौल तक रायबरेली सीट गांधी परिवार के सदस्यों और उनके करीबियों के पास ही रही।

MAY 03, 2024 12:18 PM IST

lok sabha election 2024 live updates: 'ये रणछोड़ दास लोग हैं' राहुल पर बीजेपी का तंज

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "रायबरेली अमेठी प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। राहुल गांधी अमेठी से पलायन करके वायनाड गए। उत्तर प्रदेश की जनता रायबरेली जनता समझ चुकी है ये रणछोड़ दास लोग हैं। ऐसे लोगों को रायबरेली की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। रायबरेली अमेठी सहित सभी सीटों पर भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी।"

MAY 03, 2024 12:03 PM IST

lok sabha election 2024 live updates: 'अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी'

पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं - डरो मत। मैं भी इन्हें यही कहूंगा - डरो मत, भागो मत। आज मैं एक और बात कहूंगा कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है।"

MAY 03, 2024 11:55 AM IST

Lok sabha election 2024 live: 'मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं'

पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शायद दुनिया में कोई इंसान कल्पना तक नहीं कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन इतने आशीर्वाद बरसाएं और लगातार बरसाएं। आप भी जानते हैं अगर पद-प्रतिष्ठा की लालसा हो PM पद की लालसा हो तो एक बार इंसान PM की शपथ ले ले फिर उसके जीवन में ऊंचाई को प्राप्त हो ही जाती है। इतिहास में नाम दर्ज हो ही जाता है। लोगों को लगता है कि मोदी जी 2 बार PM रहे दुनिया में इतना नाम हो गया, अरे कभी तो आराम करो। मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं। मैं खुद के लिए जीना नहीं चाहता हूं। मैं 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं।

MAY 03, 2024 11:50 AM IST

lok sabha election 2024 live updates: राहुल गांधी पर हमलवार हुई BJP

राहुल गांधी की रायबरेली से उम्मीदवारी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "क्या राहुल जी डरो मत कहते-कहते अमेठी से लड़ो मत...आज राहुल गांधी ने अमेठी में सरेंडर कर दिया। आज राहुल गांधी अमेठी में जाने से डरते हैं। राहुल गांधी भी जानते हैं कि जो उनका परिवार 50 सालों में नहीं कर पाया वो 5 साल में स्मृ‍ति ईरानी, योगी जी और मोजी जी ने अमेठी के लोगों के लिए किया। इसलिए अमेठी जाने की हिम्मत कांग्रेस के प्रथम परिवार में नहीं है।"

MAY 03, 2024 11:28 AM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: प्रधानमंत्री झारखंड में भी रैली को करेंगे संबोधित, निकालेंगे रोडशो

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और रांची में रोडशो निकालेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को पश्चिम सिंहभूम जिले का दौरा करेंगे, जहां वह अपराह्न तीन बजे चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में 'महा विजय संकल्प सभा' को संबोधित करेंगे और सिंहभूम व खूंटी लोकसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। सिंहभूम और खूंटी अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए सुरक्षित सीट हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद और कांग्रेस का हाथ छोड़ पार्टी में शामिल हुई गीता कोरा को टिकट दिया है वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को खूंटी सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। प्रधानमंत्री, रैली को संबोधित करने के बाद शाम को रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचंगे और भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच राजभवन तक रोडशो करेंगे।

MAY 03, 2024 11:22 AM IST

lok sabha chunav 2024 live: अमेठी पहुंची प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में अमेठी पहुंची। उन्होंने कहा, "हम अमेठी में एक बार फिर सच्चाई और सेवा की राजनीति वापस लाना चाहते हैं... हम जनता के बल पर चुनाव लड़ेंगे... अब मौका आ गया है कि हम सब इस पूरे देश में एक संदेश दें कि हम सेवा की राजनीति वापस चाहते हैं... ये आपका चुनाव है, आप लड़ेंगे, आप जिताएंगे।"

MAY 03, 2024 11:10 AM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: राहुल गांधी आज रायबरेली से दाखिल करेंगे नामांकन

कांग्रेस ने शुक्रवार (3 मई) को बहुप्रतीक्षित अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। राहुल गांधी जहां रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से मैदान में उतारा गया है। पार्टी के मुताबिक, रायबरेली में राहुल गांधी के नामांकन दाखिल करने के दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी।

MAY 03, 2024 11:00 AM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: राहुल गांधी को रायबरेली की जनता वापस भेज देगी – छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम

रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पहले राहुल गांधी अमेठी से भागे और वायनाड जाकर रुके। अब वायनाड में उनकी हार सुनिश्चित है और हार सुनिश्चित जान कर रायबरेली आ रहे हैं। वायनाड की जनता बखूबी जानती है कि ये जनहित के बजाय अपना स्वार्थ की राजनीति करने वाले लोग हैं। ऐसे में रायबरेली की जनता राहुल गांधी को वापस भेजने कि लिए तैयार बैठी है।

MAY 03, 2024 10:39 AM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: अमेठी की तरह रायबरेली से भी राहुल गांधी को मिलेगी हार – केशव प्रसाद मौर्य

रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी और गांधी परिवार में अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने का साहस नहीं हो रहा है। लेकिन किसी ने उन्हें(राहुल गांधी) समझाया होगा कि पिछली बार सोनिया गांधी इतने मतों से जीत गई थीं। लिहाजा अमेठी से नहीं ब्लकि रायबरेली से चुनाव लड़िए। रायबरेली में राहुल गांधी की अमेठी से भी बड़ी पराजय होने जा रही है। हम ये दोनों सीटें तो बहुत बड़ें नंबर से जीतेंगे ही उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें भी जीतेंगे।

MAY 03, 2024 10:29 AM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: किशोरी लाल शर्मा ने दिया धन्यवाद

अमेठी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी सभी का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को अपने पारिवारिक सीट की जिम्मेदारी दी है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि यहां मेहनत करूं। मैं 40 साल से इस क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं। मैंने राजीव गांधी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।

MAY 03, 2024 10:00 AM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: पिछले कुछ सालों से अमेठी में इन हस्तियों को मिली जीत

अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है। यहां साल 1980 से 2019 तक अमेठी संसदीय क्षेत्र से कई मशहूर हस्तियों को जीत मिली। यहां संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी को जीत मिली है। मौजूदा समय में स्मृति ईरानी यहां से सांसद हैं और इस बार वो बीजेपी से लोकसभा की प्रत्याशी हैं।

MAY 03, 2024 9:41 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: गांधी परिवार एक जगह से हार जाने पर दोबारा नहीं जाते – गिरिराज सिंह

रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गांधी परिवार जहां से हारता है। वहां फिर दोबारा नहीं जाता है। जैसे राहुल गांधी अमेठी से हार गए तो उन्होंने वो सीट छोड़ दी। इस बार रायबरेली से भी हारेंगे तो वो सीट भी छोड़ देंगे। जिस तरह बहादुर शाह ज़फ़र मुगल सल्तनत के अंतिम बादशाह थे। गांधी परिवार के लिए रायबरेली भी उसी तरह से हैं।

MAY 03, 2024 9:20 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी रायबरेली में करेंगे रोड शो

रायबरेली में राहुल गांधी के नामांकन में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा रायबरेली के लिए निकल गए हैं। राजस्थान के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत भी रायबरेली पहुंच रहे हैं। कांग्रेस रोड शो करने की तैयारी में है।

MAY 03, 2024 9:09 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी वायनाड से हार रहे हैं, इसलिए दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं – बीजेपी

रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड से हार रहे हैं। ऐसे में वो रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। पहले उन्होंने अमेठी से हार मानी और सीट छोड़कर भाग गए। अब वायनाड को छोड़कर भाग रहे हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि अमेठी जो उनके परिवार की सीट मानी जाती थी, वहां से कोई चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है। पंजाब से के.एल शर्मा को लाया गया है कि आप ही चुनाव लड़ लीजिए कोई कार्यकर्ता टिकट लेने के लिए तैयार नहीं है। राहुल गांधी को रायबरेली से भी हार का मुंह देखना पड़ेगा।

MAY 03, 2024 9:02 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी आज रायबरेली से नामांकन पत्र करेंगे दाखिल

रायबरेली में पांचवें चरण में लोकसभा के चुनाव हैं। नामांकन के लिए आज आखिरी दिन है। इस रायबरेली से कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल गांधी आज नामांकन दाखिल करेंगे। राहुल गांधी और सोनिया गांधी दिल्ली से रायबरेली से रवाना हो चुके हैं राहुल गांधी के रायबरेली आने पर कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में तैयारी शुरू कर दी गई है।

MAY 03, 2024 8:56 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव

अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने सस्पेंस खत्म कर दिया है। राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, अमेठी से केएल शर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा (KL Sharma) का पूरा नाम किशोरी लाल शर्मा है। वे गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

MAY 03, 2024 8:53 AM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल में करेंगे रैली

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में तीन रैली करेंगे। नदिया जिले के कृष्णानगर बीरभूम जिले के बोलपुर और पूर्व बर्धमान जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली करेंगे। इस बीच पीएम मोदी के आगमन से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

MAY 03, 2024 8:47 AM IST

नमस्कार

मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।