Get App

Lok Sabha Election: योगेंद्र यादव की चुनावी भविष्यवाणी पर प्रशांत किशोर बोले- खुद फैसला कर लें किसकी बनेगी सरकार

प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी के बाद, थापर ने उनसे पूछा कि वह अपने आकलन को लेकर कितने आश्वस्त हैं, यह देखते हुए कि उन्होंने पहले हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की हार की भविष्यवाणी की थी जो गलत निकली

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2024 पर 9:50 PM
Lok Sabha Election: योगेंद्र यादव की चुनावी भविष्यवाणी पर प्रशांत किशोर बोले- खुद फैसला कर लें किसकी बनेगी सरकार
प्रशांत किशोर

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजनीतिक नेता और चुनाव विशेषज्ञ योगेंद्र यादव की मौजूदा लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत मिलने की भविष्यवाणी का हवाला देते हुए कहा कि लोग खुद तय कर सकते हैं कि 4 जून को सत्ता में कौन आएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रशांत किशोर का पोस्ट उनके विरोधियों पर निर्देशित थी, जिन्होंने भाजपा के लिए उनकी चुनावी भविष्यवाणी पर सवाल उठाए जाने के बाद पत्रकार करण थापर के साथ तीखी बहस के लिए उन्हें ट्रोल किया था।

आंकड़ा

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि देश में चुनाव और सामाजिक राजनीतिक विषयों की समझ रखने वालों में एक विश्वसनीय चेहरा योगेंद्र यादव जी ने 2024 लोकसभा चुनाव का अपना 'फाइनल आकलन' साझा किया है। योगेंद्र जी के मुताबिक, इनमें चुनाव में बीजेपी को 240-260 और एनडीए की साथी दलों को 35-45 सीटें मिल सकती हैं। मतलब बीजेपी/एनडीए को 275-305 सीटें। देश में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए और इस लोकसभा में बीजेपी/एनडीए के पास 303/323 सीटें हैं। (शिवसेना ने एनडीए के हिस्से के रूप में 18 सीटें जीती थीं लेकिन अब उनके साथ नहीं है) अब खुद ही आकलन कर लीजिए कि किसकी सरकार बन रही है। बाकी 4 जून को पता चल जाएगा कि कौन किसकी बात कर रहा है।

बीजेपी सरकार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें