Credit Cards

Lok Sabha Elections 2024: पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, कल ही BJP ने आसनसोल से दिया था टिकट

Lok Sabha Elections 2024: वर्तमान में आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। BJP ने एक दिन पहले ही पवन सिंह को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया था

अपडेटेड Mar 03, 2024 पर 3:25 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: पवन सिंह ने आसनसोल लोकसभा सीट से BJP के उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम वापस ले लिया

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पश्चिम बंगाल (West Bengal) की आसनसोल (Asansol) सीट से भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) को प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन इसके एक दिन बाद यानी रविवार को पवन सिंह ने बीजेपी को बड़ा झटका दे दिया। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी।

भोजपुरी सुपरस्टार ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।"


सिंह ने अपने इस फैसले का कारण नहीं बताया, लेकिन उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने की तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना की थी। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पवन सिंह के कई गाने असभ्य हैं और उनमें राज्य की महिलाओं समेत सभी महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित किया गया है।

आसनसोल में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से आए लोग रहते हैं और BJP को उम्मीद थी कि पवन सिंह, TMC के मौजूदा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ प्रभावी उम्मीदवार साबित होंगे। सिन्हा ने 2019 में BJP छोड़ दी थी।

संदेशखाली विवाद की वजह से नाम लिया वापस

ये साफ है कि BJP ने सिंह की उम्मीदवारी को लेकर ऐसे समय में विवाद खड़ा होने के मद्देनजर उन्हें उम्मीदवारी छोड़ने के लिए राजी किया जब पार्टी संदेशखालि विवाद को लेकर तृणमूल पर निशाना साध रही है।

संदेशखालि में कई महिलाओं ने निलंबित तृणमूल नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न एवं जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। शेख और उसके कई साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पवन सिंह के चुनाव न लड़ने के ऐलान के तुरंत बाद,TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पवन सिंह का कदम "पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य शक्ति और भावना" को दर्शाता है।

पवन सिंह ने पार्टी नेतृत्व को बताया कारण

News18 ने BJP सूत्रों के हवाले से बताया कि पवन सिंह ने पार्टी नेतृत्व से कहा कि वह पारिवारिक कारणों से चुनाव लड़ने के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

BJP ने शनिवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मैराथन बैठक के कुछ दिनों बाद आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की।

इस लिस्ट में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है, जो तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे पार्टी के दिग्गजों को क्रमशः गांधीनगर और लखनऊ सीटों से मैदान में उतारा गया है।

Lok Sabha Election 2024: PM Modi वाराणसी से लडे़ंगे चुनाव, BJP ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।