लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को कुल 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इस चरण में बीजेपी की किस्मत दांव पर लगी है, क्योंकि ऐसी ज्यादातर सीटों पर पिछली बार पार्टी ने जीत हासिल की थी। तीसरे चरण में जिन राज्यों की सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदश में है।
तीसरे चरण के चुनाव में कुल 1,300 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है, जिनमें 120 महिलाएं भी शामिल हैं। इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवार के क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे, उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मंडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एस. पी. सिंह बघेल शामिल हैं। मध्य प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह भी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह 6 मई को रात में गुजरात पहुंचेंगे और गांधीनगर लोकसभा सीट के तहत मौजूद बूथों पर अपना वोट देंगे। मोदी अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित बूथ पर सुबह 7.30 बजे मतदान करेंगे, जबकि अमित शाह सुबह 9.15 बजे वोटिंग के लिए पहुचेंगे। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वी. के. सक्सेना 10.15 बजे वोट करेंगे।
इन बड़े नेताओ के दौरे के ध्यान में रखते हुए गांधीनगर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, ताकि वोटिंग का काम सुचारू रूप से चल सके। सूरत में बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ मौजूद कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन खारिज होने की वजह से यह सीट पहले ही बीजेपी के खाते में चली गई है। प्रधानमंत्री के राज्य की बाकी 25 सीटों पर 7 मई को चुनाव होने हैं।
2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, इस बार राज्य में आप और कांग्रेस का गठबंधन है। इसके तहत कांग्रेस ने 24 और आप ने 2 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इसके अलावा, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 14, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, असम और पश्चिम बंगाल की 4-4 और गोवा की दोनों सीटों पर 7 मई को चुनाव होने हैं। केंद्रशासित प्रदेश दादर नगर हवेली और दमन ड्यू (2 सीटों) के अलावा मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर 7 मई को चुनाव होने हैं और 11 करोड़ से भी ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।