Get App

VIDEO: संसद में खड़गे बोले- 'अबकी बार 400 पार...' तो ठहाकों से गूंज उठा पूरा सदन, PM मोदी भी नहीं रोक पाए हंसी

2024 Lok Sabha Elections: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में आगामी चुनावों में NDA को 400 से अधिक सीटें जीतने की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेगी

Akhileshअपडेटेड Feb 02, 2024 पर 6:29 PM
VIDEO: संसद में खड़गे बोले- 'अबकी बार 400 पार...'  तो ठहाकों से गूंज उठा पूरा सदन, PM मोदी भी नहीं रोक पाए हंसी
2024 Lok Sabha Elections: संसद के बजट सत्र में शुक्रवार को दिलचस्प नजारा देखने को मिला

2024 Lok Sabha Elections: केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का 'अबकी बार, 400 पार' का नारा लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, शुक्रवार को राज्यसभा में भाषण देते हुए खड़गे ने बीजेपी का नारा 'अब की बार 400 के पार' लगा दिया। हालांकि, उन्होंने इसका जिक्र तंज के लहजे में किया, लेकिन सदन में बैठे बीजेपी सांसदों ने इस हाथोंहाथ लपक लिया। BJP के सांसदों ने सीटें थपथापनी शुरू कर दी। खड़गे के भाषण और बीजेपी सांसदों की प्रतिक्रिया पर राज्यसभा में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

संसद का यह दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बीजेपी के आधिकारिक X हैंडल पर शेयर की गई एक क्लिप में खड़गे को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''आपके पास बहुमत है, 330-334 सीटों के साथ.... इस बार तो 400 पार के नारे लग रहे हैं...'' कांग्रेस प्रमुख के इसी बात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सत्ताधारी बेंच में बैठे सांसद हंसने लगे।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों में अब तक की सबसे अधिक सीट हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। पार्टी का दावा है कि बीजेपी 2019 के अपने 303 सीटों के प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ देगी। जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व वाली पार्टी ने पहले ही NDA सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए एक थीम गीत के साथ अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है।

2019 में बीजेपी ने NDA सरकार के लिए दूसरे कार्यकाल की तलाश के लिए चुनाव से पहले 'फिर एक बार मोदी सरकार' का नारा दिया था। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में आगामी चुनावों में NDA को 400 से अधिक सीटें जीतने की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें