2024 Lok Sabha Elections: केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का 'अबकी बार, 400 पार' का नारा लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, शुक्रवार को राज्यसभा में भाषण देते हुए खड़गे ने बीजेपी का नारा 'अब की बार 400 के पार' लगा दिया। हालांकि, उन्होंने इसका जिक्र तंज के लहजे में किया, लेकिन सदन में बैठे बीजेपी सांसदों ने इस हाथोंहाथ लपक लिया। BJP के सांसदों ने सीटें थपथापनी शुरू कर दी। खड़गे के भाषण और बीजेपी सांसदों की प्रतिक्रिया पर राज्यसभा में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।