'INDI वाले जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं', तमिलनाडु में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि INDI गठबंधन वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। आप देखिए और किसी धर्म का अपमान DMK और कांग्रेस का INDI गठबंधन नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते

अपडेटेड Mar 19, 2024 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में BJP के लिए जनसमर्थन की चर्चा पूरे भारत में की जा रही है

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के सलेम में आयोजित एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. अलायंस पर जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि INDI अलायंस वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। उन्होंने कहा कि और किसी धर्म का अपमान DMK और कांग्रेस का INDI एलायंस नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'शक्ति' वाली टिप्पणी को लेकर 'इंडिया' गठबंधन पर हमला जारी रखते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन ने इसे नष्ट करने की घोषणा कर अपने बुरे इरादे का प्रदर्शन किया है। पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) बार-बार हिंदुत्व का अपमान करते हैं, लेकिन किसी अन्य धर्म को निशाना नहीं बनाते। कांग्रेस और DMK विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के अहम घटक हैं।

'विपक्षी गठबंधन केवल हिंदू धर्म को निशाना बनाता है'


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन के लोग जानबूझकर हिंदू आस्था का अपमान करते हैं और इसके खिलाफ उनके द्वारा हर बयान सोच-समझकर दिया जाता है। उन्होंने कहा, "I.N.D.I.A. अलायंस वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। आप देखिए, और किसी धर्म का अपमान DMK और कांग्रेस का 'इंडी' अलायंस नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते।"

'शक्ति' का अर्थ है 'मातृ शक्ति और नारी शक्ति': PM

उन्होंने नारी शक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदू धर्म में 'शक्ति' का अर्थ है 'मातृ शक्ति और नारी शक्ति'। उन्होंने कहा, "कांग्रेस और DMK वाले इंडिया गठबंधन का कहना है कि वे इसे नष्ट कर देंगे।" प्रधानमंत्री ने कहा कि शक्ति का अर्थ मरियमन, मदुरै मीनाक्षीअम्मन और कांची कामाक्षीअम्मा जैसे राज्य के विभिन्न देवी-देवताओं से संबंधित है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कवि सुब्रमण्यम भारती ने भारत माता को 'शक्ति' के रूप में पूजा है। पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु उन्हें सजा देगा, जो शक्ति का नाश करने की बात करते हैं। मैं शक्ति उपासक हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई में हुई बैठक में I.N.D.I.A. गठबंधन ने 'शक्ति' का विनाश करने की घोषणा कर अपने गलत इरादों को जाहिर किया है।

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले JMM में फूट, हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन BJP में शामिल

पीएम मोदी ने कहा, "अब तमिलनाडु ये तय कर चुका है कि 19 अप्रैल को एक-एक वोट BJP को जाएगा, NDA को जाएगा।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तमिलनाडु में BJP को मिल रहा जनसमर्थन पूरा देश देख रहा है...NDA और मोदी को ये जो जनसमर्थन मिल रहा है, इसने DMK सरकार की नींद उड़ा दी है..."तमिलनाडु ने भाजपा नीत राजग के लिए वोट करने का मन बना लिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।