Rajasthan Lok Sabha Polls 2024: राजस्थान की बांसवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर जिस तरह की तस्वीर सामने आई है, वह राजनीति के स्तर में निरंतर गिरावट को बयां करती है। इस सीट पर कांग्रेस-भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) और BJP के बीच सीधी टक्कर की जगह मुकाबला त्रिकोणीय दिख रहा है। यहां बीजेपी के महेंद्र जीत मालवीय, BAP के राजकुमार रोत और कांग्रेस के अरविंद डामोर मुख्य उम्मीदवार हैं। कांग्रेस आलाकमान के कहने के बावजूद डामोर ने अपना नामांकन वापस लेने से इनकार कर दिया। डामोर बीएपी या बीजेपी के लिए कई चुनौती नहीं हैं। लेकिन, चुनावी मैदान में उनके डरे रहने से कांग्रेस की काफी किरकिरी हो रही है।