Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में 10 सीटों पर कांग्रेस ने उतारे नए चेहरे, गहलोत के बेटे को भी टिकट, देखें पूरी लिस्ट

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। एक दिन पहले कांग्रेस में आए राहुल कस्वां को चूरू से टिकट दिया गया है। BJP ने उनका टिकट काट दिया था। इसी तरह, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही से उम्मीदवार बनाया गया है। पिछली बार वैभव ने जोधपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था

अपडेटेड Mar 13, 2024 पर 12:29 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने पूर्व CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालौर से टिकट दिया

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस (Congress) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान (Rajasthan) की 25 में से 10 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा मंगलवार को की, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां का नाम शामिल हैं। कांग्रेस की इस लिस्ट में तीन मौजूदा विधायकों को भी उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को इस बार जालोर-सिरोही सीट से उम्मीदवार बनाया है जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में वह जोधपुर सीट से चुनाव लड़े थे और भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत से हारे थे। चुरू सीट पर भाजपा ने इस बार देवेंद्र झाझड़िया का टिकट दी है। इससे नाराज होकर मौजूदा सांसद कस्वां सोमवार को ही कांग्रेस में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बना दिया।

कैसा था 2019 लोकसभा चुनाव का नतीजा?


कांग्रेस ने सभी 10 सीट पर नए उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य में लोकसभा की कुल 25 सीट हैं और 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में सभी सीट BJP नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खाते में गई थीं। 2019 लोकसभा चुनाव में अकेले BJP को 58.47% वोट मिला था।

कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची नयी दिल्ली में जारी की। बीजेपी ने अब तक राजस्थान की 25 में से 15 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

पार्टी के शीर्ष नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 10 जनरल, 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवार का नाम शामिल है। कांग्रेस ने महिलाओं पर भी भरोसा जताया है।

राजस्थान लोकसभा चुनाव के लिए यहां देखे कांग्रेस की पूरी लिस्ट:

लोकसभा सीट उम्मीदवार
बीकानेर (SC) गोविंद राम मेघवाल
चूरू राहुल कस्वां
झुंझुनू बृजेन्द्र ओला
सीकर
अलवर ललित यादव
भरतपुर (SC) सुश्री संजना जाटव
नागौर
टोंक-सवाई माधोपुर हरीश चन्द्र मीना
पाली
जोधपुर करण सिंह उचियारड़ा
बाड़मेर
जालौर वैभव गहलोत
उदयपुर (ST) ताराचंद मीना
बांसवाड़ा
चित्तौड़गढ़ उदयलाल आंजना
कोटा
झालावाड़

Lok Sabha Elections 2024: BJP ने राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Shubham Sharma

Shubham Sharma

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।