Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस (Congress) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान (Rajasthan) की 25 में से 10 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा मंगलवार को की, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां का नाम शामिल हैं। कांग्रेस की इस लिस्ट में तीन मौजूदा विधायकों को भी उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को इस बार जालोर-सिरोही सीट से उम्मीदवार बनाया है जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में वह जोधपुर सीट से चुनाव लड़े थे और भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत से हारे थे। चुरू सीट पर भाजपा ने इस बार देवेंद्र झाझड़िया का टिकट दी है। इससे नाराज होकर मौजूदा सांसद कस्वां सोमवार को ही कांग्रेस में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बना दिया।
कैसा था 2019 लोकसभा चुनाव का नतीजा?
कांग्रेस ने सभी 10 सीट पर नए उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य में लोकसभा की कुल 25 सीट हैं और 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में सभी सीट BJP नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खाते में गई थीं। 2019 लोकसभा चुनाव में अकेले BJP को 58.47% वोट मिला था।
कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची नयी दिल्ली में जारी की। बीजेपी ने अब तक राजस्थान की 25 में से 15 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
पार्टी के शीर्ष नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 10 जनरल, 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवार का नाम शामिल है। कांग्रेस ने महिलाओं पर भी भरोसा जताया है।
राजस्थान लोकसभा चुनाव के लिए यहां देखे कांग्रेस की पूरी लिस्ट: