Get App

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को भी टिकट

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की जारी की। ये पार्टी की दूसरी लिस्ट है। लिस्ट में मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी का भी नाम हैं और वह गाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। अफजाल अंसारी ने 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मनोज सिन्हा को हराया था। हालांकि, बाद में उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 5:09 PM
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को भी टिकट
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls) के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की एक और नई लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बड़ी बात ये है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के भाई अफजाल अंसारी को भी टिकट दिया है।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व वाली पार्टी ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई अफजल अंसारी को गाजीपुर से और हरेंद्र मलिक को मुजफ्फरनगर से मैदान में उतारा है। पिछले साल, एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने और चार साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद अफजल अंसारी को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

अप्रैल 2023 में, गाजीपुर की एक विशेष अदालत ने 2007 के गैंगस्टर एक्ट मामले में अंसारी और उनके भाई, पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दोषी ठहराया था। अफजाल अंसारी को चार साल जेल की सजा सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई।

समाजवादी पार्टी की दूसरी लिस्ट देखें यहां-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें