Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीख आ गई? UP में 6 से 7 चरण में हो सकती है वोटिंग, कुछ ऐसा होगा बाकी राज्यों का शेड्यूल

Lok Sabha Elections 2024: इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक गुरुवार को शुरू हुई, जो शुक्रवार तड़के खत्म हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। चुनाव समिति की बैठक मे उत्तर प्रदेश के 50 सीटों पर गहन मंथन हुआ। अब ऐसी अटकलें है कि BJP की पहली लिस्ट मे उत्तर प्रदेश के 20 से 25 सीटों पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो सकती है

अपडेटेड Mar 01, 2024 पर 7:17 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में एक या दो चरण में मतदान हो सकता है

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सुगबुगाहट अब तेज हो चुकी है। मार्च महीने का शुरुआत हो गई है और चुनाव आयोग इस महीने में कभी भी लोक चुनाव की तारीखों (Lok Sabha Election Schedule) का ऐलान कर सकता है। सूत्रों से एक बड़ी जानकारी मिल है कि उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में एक या दो चरण में मतदान हो सकता है। जबकि उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में कई चरणों में मतदान कराए जा सकते हैं।

News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए अप्रैल और मई महीने में वोटिंग कराई जा सकती है। यूपी में 6 से 7 चरणों में मतदान हो सकता है। हरियाणा की 10 सीटों पर एक चरण में ही मतदान हो सकता है। यहां मई में वोटिंग कराए जाने की संभावना है।

किस राज्य में कब और कितने चरणों में होगा चुनाव?


वहीं पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में मई में मतदान हो सकता है। वैसे तो पंजाब और हरियाणा में अब तक एक चरण में ही चुनाव कराने की संभावना है, लेकिन कानून व्यवस्था के अंतिम आकलन के बाद आयोग दो चरण में वोटिंग कराने का विकल्प भी चुन सकता है।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर भी मई में एक चरण में वोटिंग कराई जा सकती है। जबकि राजस्थान की 25 सीटों पर एक या दो चरण में अप्रैल या मई में वोटिंग हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर में 3 से 5 चरणों में मतदान 

इसी तरह दिल्ली की सात विधानसभा सीटों पर भी एक चरण में ही मतदान कराने की संभावना है और वोटिंग मई महीने में कराई जा सकती है। उत्तराखंड की 5 सीटों पर भी एक ही चरण में मतदान कराया जा सकता है, जो अप्रैल महीने में कराने की संभावना है।

हालांकि, जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीट को लिए 3 से 5 चरणों में मतदान कराया जा सकता है और अप्रैल-मई में वोटिंग की संभावना है। वहीं लद्दाख में एक चरण में मतदान होगा और लद्दाख में एक लोकसभा की सीट है। मई महीने में मतदान संभावित है।

Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! रामेश्वर तेली का क्या होगा?

Shubham Sharma

Shubham Sharma

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।