Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी (SP) बेचैन भी है, बेकरार भी और अकुलाहट भी। बेचैनी इस लिए क्योंकि चुनावी सफलता के नजरिए से पिछले 10 साल से सूखा पड़ा है और जीत कैसे हाथ लगे, इसे लेकर बेचैनी भी है और उससे किसी भी तरह निकलने की अकुलाहट भी। लेकिन 2014 से अब तक समाजवादी पार्टी का हर दांव उल्टा पड़ता रहा है। क्या 2024 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को कोई शुभ सूचना देगा। सपा के नेता दावा करते हैं कि इस बार सपा की जय जयकार हो जाएगी। सपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि वह किसी तरह हार के सिलसिला को तोड़े, जो 2014 से उसे अनवरत मिल रही है।