Lok Sabha Elections 2024: 'BJP फैला रही भ्रम' जयंत चौधरी को रोकने के लिए किसानों की दुहाई दे रही समाजवादी पार्टी

Jayant Chaudhary News: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने जयंत चौधरी के BJP से हाथ मिलाने की अफवाहों के बीच कहा कि ये सब कंफ्यूजन भारतीय जनता पार्टी फैला रही है, तो वहीं अखिलेश यादव की पत्नी और सासंद डिंपल यादव जयंत चौधरी को किसानों का नेता बताकर उन्हें रोकने याद दिला रही हैं कि अगर वे ऐसा करते हैं, तो ये एक गलत कदम होगा

अपडेटेड Feb 07, 2024 पर 2:06 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: जयंत चौधरी को रोकने के लिए किसानों की दुहाई दे रही समाजवादी पार्टी

UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश (UP) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले विपक्ष के I.N.D.I.A गुट को एक बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि राष्ट्रीय लोक दल (RLD) अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ हाथ मिला सकता है। हालांकि, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ऐसी अटकलों और खबरों को 'अफवाह' बताते हुए कहा कि जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) विपक्षी दल के साथ मिल कर ही आम चुनाव लड़ेंगे। साथ इसने बीजेपी पर भी चुनाव से पहले कंफ्यूजन फैलाना का आरोप लगाया। यही नहीं सपा अब जयंत को अपने खेमे में रोके रखने के लिए किसानों की दुहाई भी दे रही है।

जयंत के NDA के साथ जाने की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है, "जयंत चौधरी एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं और वह राजनीति को अच्छी तरह समझते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे।"


RLD के जयंत चौधरी के BJP से हाथ मिलाने की अटकलों के बीच, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को भगवा पार्टी पर "भ्रम पैदा करने" का आरोप लगाया और कहा कि वह I.N.D.I.A. ब्लॉक के साथ बने रहेंगे।

लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक दल (RLD) बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA में जा रहा है? ये पूछे जाने पर शिवपाल यादव ने मीडिया से कहा, "BJP भ्रम पैदा करने का काम कर रही है। वह (जयंत) कहीं नहीं जा रहे हैं। वह पूरी ताकत के साथ इंडिया ब्लॉक के साथ रहेंगे और बीजेपी को हराने का काम करेंगे।"

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जयंत चौधरी इंडिया ब्लॉक के साथ बने रहेंगे और आम चुनाव में बीजेपी को हराएंगे। उन्होंने कहा, "मैं जयंत को जानता हूं, वह एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हैं।"

वहीं इस बारे में समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नि डिंपल यादव का कहना है, "जिस तरह से BJP किसानों के खिलाफ काम कर रही है और जिस तरह से हमारे पहलवानों का बीजेपी ने अपमान किया है, मुझे नहीं लगता कि RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी कोई भी ऐसा कदम उठाएंगे, जिससे हमारे किसानों को सीधा नुकसान होगा।"

डिंपल यादव ने आगे कहा, "कुछ अफवाहें चल रही हैं, लेकिन RLD हमेशा किसानों के समर्थन में खड़ी रही है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि जयंत चौधरी ऐसा कोई कदम उठाएंगे, क्योंकि वह भी एक नेता हैं।"

RLD मांग रही पांच सीट, BJP दे रही तीन

News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय जनता पार्टी RLD को उत्तर प्रदेश की तीन सीटों की पेशकश कर रही है, जबकि जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली पार्टी लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है।

खबरों की मानें, तो सोमवार देर रात जयंत चौधरी की वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री से मुलाकात हुई। इस दौरान RLD प्रमुख ने पांच सीटों की मांग की है, लेकिन फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हुआ है। अगली बैठक जल्द ही होगी, जिसमें विलय या गठबंधन पर अंतिम बातचीत होगी।

एक सूत्र ने कहा, “बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। फिलहाल विवाद की जड़ मुजफ्फरनगर सीट है।'' इसने आगे बताया कि गठबंधन की घोषणा 12 फरवरी को हो सकती है। उस दिन जयंत के पिता अजीत चौधरी की जयंती है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने RLD को चार लोकसभा सीटें-बागपत, कैराना, मथुरा और अमरोहा की पेशकश की है।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Feb 07, 2024 2:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।