Lok Sabha Elections 2024: संख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश में यादव और कुर्मी मतदाता पिछड़ों में सबसे ज्यादा हैं। यादव कुल जनसंख्या का लगभग सात प्रतिशत हैं, तो लगभग चार से पांच प्रतिशत कुर्मी हैं। लेकिन यह विडंबना ही है कि दोनों सशक्त पिछड़ी जातियों का राजनीतिक मार्ग और रुझान एक जैसा कभी नहीं रहा। दोनों अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग दिशाओं में ही चले हैं। लेकिन पिछड़े वर्ग के सबसे सशक्त माने जाने वाले यादव मतदाता का रुख ज्यादातर गैर-कांग्रेस वाद की तरफ रहा। अपने सजातीय नेता सबसे ज्यादा आकर्षित करते रहे, लेकिन जब चौधरी चरण सिंह किसान नेता के रूप में उभरे, तो यह मतदाता उनके साथ चला गया। लेकिन राजनीति में जब मुलायम सिंह यादव का उदय हुआ, तो इसके बाद से यादव मतदाता या तो उनके साथ रहा या उनके परिवार के साथ।