कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह ही सभी को चौंकाते हुए अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। इस बार अमेठी से गांधी परिवार को कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है, जबकि रायबरेली से पार्टी ने राहुल गांधी को टिकट दिया है। कांग्रेस के इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया भी आ गई और उन्होंने तंज भरे लहजे में राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं भी इन्हें यही कहूंगा - डरो मत! भागो मत!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है।"
PM मोदी ने कहा, "ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं - डरो मत! मैं भी इन्हें यही कहूंगा - डरो मत! भागो मत!
देश को बांटने के लिए चुनाव लड़ रही कांग्रेस: PM मोदी
उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है। अब देश भी समझ रहा है कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रहे हैं, ये सिर्फ देश को बांटने के लिए चुनाव के मैदान का उपयोग कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उत्तर प्रदेश की उस रायबरेली (Rae Bareli) सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जिससे उनकी मां सोनिया गांधी 2004 से चुनाव जीतती आई हैं।
पार्टी ने शुक्रवार को बताया कि गांधी परिवार के करीबी माने जाने किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया गया है। शर्मा गांधी परिवार की गैर-मौजूदगी में इन दोनों प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्रों का काम-काज संभालते रहे हैं।
मोदी ने कांग्रेस से मांगी ये तीन लिखित गारंटी
इसी रैली में प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं पिछले 10 दिन से लगातार कांग्रेस को 3 चुनौतियां दे रहा हूं, लेकिन वो मौन होकर बैठ गए हैं। मेरी पहली चुनौती है - कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले देश को लिखित में विश्वास दें कि वे धर्म के आधार पर आरक्षण में, संविधान में कोई भी बदलाव नहीं करेंगे।"
उन्होंने कहा, "मेरी दूसरी चुनौती है - ये लिखित में देश से वादा करें कि SC/ST, OBC का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर किसी को नहीं बाटेंगे।"
"मेरी तीसरी चुनौती है - वो लिखित में दें कि जहां इनकी राज्य सरकारें हैं, वहां OBC का कोटा काटकर, धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा।"