UP Lok Sabha Elections 2024: हफ्तों के सस्पेंस के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार (3 मई) को उत्तर प्रदेश में गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रायबरेली से राहुल गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। वहीं, कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अमेठी से अपने परिवार के विश्वासपात्र किशोरी लाल शर्मा को चुनावी मैदान मे उतारा है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी लोगों के बीच यह बात लेकर जाएगी कि राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी से हारने के डर से अमेठी छोड़ दिया है और अब अमेठी से उनकी रिकॉर्ड जीत को कोई रोक नहीं सकता है।
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि केएल शर्मा अमेठी के लिए एक बाहरी व्यक्ति हैं। दो दशकों से अधिक समय से वह रायबरेली में सोनिया गांधी के मैनेजर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि बीजेपी मतदाताओं से यह भी कहेगी कि रायबरेली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को वोट देने का कोई मतलब नहीं है।
क्योंकि अगर वह दोनों सीटें जीतते हैं तो वह यह सीट भी छोड़ देंगे और वायनाड को बरकरार रखेंगे। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने हार के डर से स्मृति ईरानी के सामने सरेंडर कर दिया है।
राहुल गांधी की रायबरेली से उम्मीदवारी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "क्या राहुल जी डरो मत कहते-कहते अमेठी से लड़ो मत...आज राहुल गांधी ने अमेठी में सरेंडर कर दिया। आज राहुल गांधी अमेठी में जाने से डरते हैं। राहुल गांधी भी जानते हैं कि जो उनका परिवार 50 सालों में नहीं कर पाया वो 5 साल में स्मृति ईरानी, योगी जी और मोजी जी ने अमेठी के लोगों के लिए किया। इसलिए अमेठी जाने की हिम्मत कांग्रेस के प्रथम परिवार में नहीं है।"
वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "राहुल गांधी और गांधी परिवार में अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने का साहस नहीं हो रहा है लेकिन किसी ने उन्हें (राहुल गांधी) समझाया होगा कि पिछली बार सोनिया गांधी इतने मतों से जीत गई थीं इसलिए आप अमेठी ना जाकर रायबरेली चलिए। रायबरेली में राहुल गांधी की अमेठी से भी बड़ी पराजय होने जा रही है। हम ये दोनों सीटें तो बहुत बड़ें नंबर से जीतेंगे ही उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें भी जीतेंगे।"
इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "रायबरेली अमेठी प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। राहुल गांधी अमेठी से पलायन करके वायनाड गए। उत्तर प्रदेश की जनता रायबरेली जनता समझ चुकी है ये रणछोड़ दास लोग हैं। ऐसे लोगों को रायबरेली की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। रायबरेली अमेठी सहित सभी सीटों पर भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी।"
राहुल गांधी आज यानी शुक्रवार को रायबरेली और किशोरी लाल शर्मा अमेठी से नामांकन दाखिल करेंगे। परंपरागत रूप से गांधी-नेहरू परिवार के सदस्यों के कब्जे वाली अमेठी-रायबरेली सीटों पर दावेदारों के नामों को लेकर पार्टी में गुरुवार से ही विचार-विमर्श चल रहा था। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। सिंह को 2019 लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी से हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी नेता स्मृति ईरानी पहले ही अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं।