Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव (Loksabh Elections 2024) की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राजनीतिक दल इस चुनाव में कई मुद्दों और ‘गारंटी’ के सहारे जनता के बीच आक्रामक चुनाव अभियान चलाने की तैयारी में हैं। उन 10 प्रमुख मुद्दों पर रोशनी डालते हैं, जिन्हें अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान उठाए जाने की संभावना है। इसमें BJP और प्रधानमंत्री की तरफ से दी गई 'मोदी की गारंट' (Modi Ki Guarantee) भी है और कांग्रेस और राहुल की 'न्याय गांरटी' (Nyay Guarantee) भी है।