Get App

Loksabha Chunav 2024: इस लोकसभा चुनाव में ‘मोदी की गारंटी’ बनाम कांग्रेस की ‘न्याय गारंटी’, ये मुद्दे रहेंगे गर्म

Loksabha Chunav 2024: यह चुनाव एक महत्वपूर्ण चरण का भी प्रतीक है, जिसे कई लोग बीजेपी और कांग्रेस के बीच ‘‘विचारधाराओं की लड़ाई’’ कहते हैं। दोनों पार्टियां अपने वैचारिक सिद्धांत लोगों के सामने रखेंगी और उनसे किसी एक को चुनने के लिए कहेंगी। इसमें BJP और प्रधानमंत्री की तरफ से दी गई 'मोदी की गारंट' (Modi Ki Guarantee) भी है और कांग्रेस और राहुल की 'न्याय गांरटी' (Nyay Guarantee) भी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 07, 2024 पर 6:15 AM
Loksabha Chunav 2024: इस लोकसभा चुनाव में ‘मोदी की गारंटी’ बनाम कांग्रेस की ‘न्याय गारंटी’, ये मुद्दे रहेंगे गर्म
Loksabha Chunav 2024: इस लोकसभा चुनाव में ‘मोदी की गारंटी’ बनाम कांग्रेस की ‘न्याय गारंटी’

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव (Loksabh Elections 2024) की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राजनीतिक दल इस चुनाव में कई मुद्दों और ‘गारंटी’ के सहारे जनता के बीच आक्रामक चुनाव अभियान चलाने की तैयारी में हैं। उन 10 प्रमुख मुद्दों पर रोशनी डालते हैं, जिन्हें अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान उठाए जाने की संभावना है। इसमें BJP और प्रधानमंत्री की तरफ से दी गई 'मोदी की गारंट' (Modi Ki Guarantee) भी है और कांग्रेस और राहुल की 'न्याय गांरटी' (Nyay Guarantee) भी है।

मोदी की गारंटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका साफ संकेत दिया है कि इस चुनाव में उनके प्रचार अभियान का मुख्य विषय ‘मोदी की गारंटी’ रहने वाला है। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अनुसार, ‘मोदी की गारंटी’ युवाओं के विकास, महिलाओं के सशक्तीकरण, किसानों के कल्याण और उन सभी हाशिए पर पड़े और कमजोर लोगों के लिए एक गारंटी है, जिन्हें दशकों से नजरअंदाज किया गया है।

कांग्रेस की ‘न्याय गारंटी’: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के राज्य चुनावों में कुछ हद तक फायदा होता दिखा, जब उसने लोगों को ‘गारंटी’ दी। अब लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी ने युवाओं, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों और आदिवासी समुदाय के लिए न्याय सुनिश्चित करने के साथ-साथ ‘भागीदार न्याय’ के मकसद से अपने घोषणा पत्र में अपनी 5 ‘न्याय' और 25 'गारंटी' की घोषणा की। मणिपुर से मुंबई तक राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान लोगों के सामने ‘न्याय की गारंटी’ पेश की गई है।

बेरोजगारी और महंगाई: कांग्रेस समेत ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन बेरोजगारी और जरूरी चीजों की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाता रहा है। उन्होंने बार-बार कहा है कि नौकरियों की कमी सबसे बड़ा मुद्दा है और उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश भी की है। BJP ने रोजगार बढ़ोतरी और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए पलटवार किया है। इस चुनावी मौसम में रोजी-रोटी से जुड़े इन मुद्दों पर बहस तेज होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें