Loksabha Election 2024: अरुण गोविल ने बताया, उन्हें क्यों मिला मेरठ से टिकट, 'बाहरी' उम्मीदवार कहने वालों को दिया ये जवाब
Loksabha Election 2024: BJP ने 24 मार्च को अपनी पांचवीं लिस्ट में अरुण गोविल की उम्मीदवारी की घोषणा की। उन्होंने मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल की जगह ली है, जिन्होंने लगातार तीन बार सीट जीती थी। अभिनेता से नेता बने अरुण गोविल का कहना है कि BJP शहर से ताल्लुक रखने वाले किसी भी व्यक्ति को यह मौका दे सकती थी, लेकिन 'भगवान राम का किरदार' निभाने के कारण पार्टी ने मुझे चुना
Loksabha Election 2024: अरुण गोविल ने बताया, उन्हें क्यों मिला मेरठ से टिकट
Loksabha Election 2024: लगभग चार दशक पहले जब रामानंद सागर का प्रतिष्ठित टीवी शो 'रामायण' शुरू हुआ था, तब से अरुण गोविल (Arun Govil) भगवान राम का चेहरा रहे हैं। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में, 66 साल के एक्टर से नेता बने अरुण अब, रील से रियल लाइफ में बदलाव कर रहे हैं। वह अब मेरठ (Meerut) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) उम्मीदवार हैं।
Moneycontrol के साथ एक खास बातचीत में, गोविल को यह मानने में कोई हिचकिचाहट नहीं थी कि भगवान राम के उनके किरदानर ने उन्हें चुनाव टिकट पाने में मदद की।
'भगवान राम की मेरी छवि ने की मदद'
उन्होंने कहा, “हर किसी को देश की सेवा करने का मौका नहीं मिलता है। भगवान राम की मेरी छवि ने मुझे उम्मीदवारी पाने में मदद की है। भाजपा शहर से ताल्लुक रखने वाले किसी भी व्यक्ति को यह मौका दे सकती थी, लेकिन पार्टी ने रामायण में भगवान राम के मेरे किरदार के कारण मुझे चुना। भगवान राम में लोगों का विश्वास और सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद मुझे वोट पाने में मदद करेगा।”
2021 में बीजेपी में शामिल हुए गोविल उस शहर से चुनावी शुरुआत करेंगे, जहां उनका जन्म हुआ था। हालांकि, बाद में वह मुंबई चले गए। यह पूछे जाने पर कि अपने जन्मस्थान से चुनाव लड़ना कैसा लगता है? गोविल ने कहा, "मेरठ का मूल निवासी होने के नाते, मैं लोकसभा उम्मीदवार के रूप में इस शहर की सेवा करने का अवसर पाकर रोमांचित हूं।"
BJP ने 24 मार्च को अपनी पांचवीं लिस्ट में गोविल की उम्मीदवारी की घोषणा की। उन्होंने मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल की जगह ली है, जिन्होंने लगातार तीन बार सीट जीती थी।
'बाहरी' कहने वालों को अरुण गोविल का जवाब
हालांकि, गोविल के विरोधी उन्हें 'बाहरी' कहकर निशाना साधते रहे हैं। अभिनेता ने इस आलोचना को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि उन्हें संसदीय क्षेत्र की गहरी समझ है।
उन्होंने कहा, “मेरी उम्मीदवारी के बारे में राय अलग-अलग है, कुछ लोग मुझे एक बाहरी व्यक्ति के रूप में देखते हैं। फिर भी, जैसे ही मैंने प्रचार किया, मैंने शहर की सड़कों और इसके स्थलों के बारे में अपना गहरा ज्ञान दिखाया। आप मुझसे मेरठ के बारे में कुछ भी पूछ सकते हैं और मैं जवाब दूंगा।"
जब उनसे पूछा गया कि राजनीतिक पारी खेलने में उन्हें इतना समय क्यों लगा, तो उन्होंने कहा, "कभी भी देर नहीं होती। अच्छी चीजों में समय लगता है, लेकिन कुछ भी करने में कभी देर नहीं होती। यह मेरे लिए देश के लिए योगदान देने का अच्छा समय है। मुझे यकीन है कि शहर सुरक्षित हाथों में है और हर उम्मीद को पूरा करेगा।"
कैसा है मेरठ का चुनावी रण?
गोविल BSP नेता देवव्रत त्यागी के खिलाफ लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) लड़ेंगे। सपा ने पहले भानु प्रताप को मेरठ से मैदान में उतारा था, लेकिन बाद में हटा दिया, पार्टी अभी नए उम्मीदवार की घोषणा करेगी।
मेरठ निर्वाचन क्षेत्र में मेरठ और हापुड के क्षेत्र शामिल हैं। इसमें लगभग 65 प्रतिशत हिंदू आबादी शामिल है और मुस्लिम आबादी भी लगभग 34 प्रतिशत है।
हाल ही में फिल्म आर्टिकल 370 में पीएम मोदी की भूमिका निभाने वाले गोविल ने देश के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने समर्थन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “लोगों को मुझे वोट नहीं देना चाहिए। उन्हें हमारे पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को वोट देना चाहिए।"
मेरठ सीट पर दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान होगा।