कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर अचानक राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाये जाने से एक बार फिर ये सीट सुर्खियों में हैं। रायबरेली सीट को ‘VVIP’ सीट भी कहा जाता है, जहां से पहले दो आम चुनाव में राहुल के दादा फिरोज गांधी विजयी हुए थे। रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र में फिरोज गांधी की ओर से रखी गई मजबूत नींव को उनकी पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने और मजबूती दी और 1967, 1971 और 1980 के चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की।