जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 7 मई के बजाय, अब 25 मई को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह निर्णय लिया। कई राजनीतिक दलों और नेताओं ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर खराब मौसम के आधार पर अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित करने की मांग की थी। बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींदर रैना, ‘अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस नेता इमरान अंसारी और दूसरे नेताओं ने इस संबंध में आयोग को अपना अभ्यावेदन सौंपा था।