Get App

Loksabha Election 2024: अनंतनाग-राजौरी सीट पर अब 7 मई के बजाय 25 मई को होगा मतदान, चुनाव आयोग ने बदली तारीख

Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस) और महबूबा मुफ्ती (PDP) ने पिछले हफ्ते आयोग से चुनाव स्थगित नहीं करने का आग्रह किया था। आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस सीट पर मतदान 25 मई को होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 01, 2024 पर 12:01 AM
Loksabha Election 2024: अनंतनाग-राजौरी सीट पर अब 7 मई के बजाय 25 मई को होगा मतदान, चुनाव आयोग ने बदली तारीख
Loksabha Election 2024: अनंतनाग-राजौरी सीट पर अब 7 मई के बजाय 25 मई को होगा मतदान (FILE PHOTO)

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 7 मई के बजाय, अब 25 मई को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह निर्णय लिया। कई राजनीतिक दलों और नेताओं ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर खराब मौसम के आधार पर अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित करने की मांग की थी। बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींदर रैना, ‘अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस नेता इमरान अंसारी और दूसरे नेताओं ने इस संबंध में आयोग को अपना अभ्यावेदन सौंपा था।

आयोग ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से उस क्षेत्र में सड़कों की स्थिति, मौसम के हालात और कनेक्टिविटी पर तुरंत एक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा था। इस क्षेत्र में दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्से और जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी के इलाके शामिल हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस सीट पर मतदान 25 मई को होगा।

PDP और NC ने की थी तारीख न बदलने की अपील

सब समाचार

+ और भी पढ़ें