फिल्मी कलाकारों का राजनीति में आना अब कोई नई या बड़ी बात नहीं है। अभी हाल ही में हमने देखा कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और अरुण गोविल (Arun Govil) को BJP ने इस लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) में अपना उम्मीदवार बनाया है। अब लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला है...गोविंदा (Govinda)। बॉलीवुड हीरो नंबर-1 कहे जाने वाले गोविंदा गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की मौजूदगी में शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल हो गए। गोविंदा की ये दूसरी राजनीतिक पारी है। इससे पहले वे कांग्रेस के लोकसभा के सांसद रहे हैं। गोविंदा ने 1980 के दशक में अपना अभिनय का सफर शुरू किया था।
60 साल के दिग्गज अभिनेता का पार्टी में स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने कहा कि वह समाज के सभी वर्गों में लोकप्रिय हस्ती हैं। इस मौके पर गोविंदा ने कहा कि 2004 से 2009 के बीच राजनीति में उनके पहले कार्यकाल के बाद उन्हें कभी नहीं लगा था कि वे फिर से वापसी करेंगे।
अभिनेता ने कहा, “मैं 14 साल के वनवास के बाद (राजनीति में) लौटा हूं। ” गोविंदा ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह कला और संस्कृति के क्षेत्र में काम करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि जब से शिंदे मुख्यमंत्री बने हैं, मुंबई और सुंदर व विकसित हो गई है।
2004 में कांग्रेस की टिकट पर बने थे सांसद
गोविंदा ने 2004 में मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर उलटफेर करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता राम नाइक को हराया था।
गोविंदा साल 2004 में मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। तब उन्होंने ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में गोविंदा ने बीजेपी के राम नाईक को हराया था।
राम नाईक वाजपेयी सरकार में मंत्री थे और उनकी गिनती बीजेपी के बड़े नेताओं में होती थी। गोविंदा को उस चुनाव में 5,59,763 वोट मिले थे, जबकि राम नाईक के खाते में 5,11,492 वोट पड़े थे। साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर संजय निरुपम को मौका दिया था।
खबर है कि शिवसेना गोविंदा लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में उतार सकती है। शिंदे की पार्टी गोविंदा को मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है। इस सीट से उद्धव ठाकरे (शिवसेना गुट) की तरफ से अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार बनाया गया है।