Prashant Kishor on Lok Sabha Result 2024: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव में आज मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अगली बार सरकार बनाने का मौका जनता किसे देगी, इसका ऐलान तो आधिकारिक तौर पर अगले हफ्ते मंगलवार यानी 4 जून को होगा। हालांकि उससे पहले तक अनुमानों का दौर शुरू हो चुका है। एग्जिट पोल तो शाम को मतदान खत्म होने के बाद ही जारी होगा लेकिन दिग्गज पॉलिटिकल एनालिस्ट प्रशांत किशोर का मानना है कि बीजेपी अकेले दम पर ही बहुमत हासिल कर लेगी। प्रशांत किशोर का कहना है कि बीजेपी को 303 या इससे अधिक सीटें हासिल होंगी। पिछली बार यानी 2019 के चुनाव में भी बीजेपी को 303 सीटें हासिल हुई थीं। प्रशांत किशोर के मुताबिक पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में बीजेपी का जनाधार बढ़ सकता है।
मतदान खत्म होने के बाद जारी होंगे एग्जिट पोल
चुनाव आयोग की तरफ से मतदान प्रक्रिया पूरी होने से पहले तक किसी भी एग्जिट पोल को जारी करने पर सख्ती से रोक है। इसके चलते आज मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अलग-अलग चैनल अपने-अपने सर्वे पेश करेंगे। दिग्गज रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एग्जिट पोल से पहले नतीजों को लेकर अपना अनुमान जाहिर किया है कि बीजेपी अकेले ही 543 में 303 या इससे अधिक सीटें हासिल कर सकती है। एग्जिट पोल की बात करें तो आज आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद शाम साढ़े 6 बजे के बाद यह जारी होगा।
लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को हुआ था और आखिरी चरण का मतदान आज यानी 1 जून को हो रहा है। सातों चरणों में पड़े मतों की गिनती 4 जून को होगा और तब पक्के रूप में सामने आएगा कि इस बार केंद्र की सरकार बनाने का जनादेश NDA को मिला है या I.N.D.I.A. को।