Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज ठाकरे से राष्ट्र निर्माण और हिंदुत्व के एजेंडे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के काम का खुलकर समर्थन करने का आग्रह किया है।
राज ठाकरे के NDA के साथ संभावित गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए MNS नेता संदीप देशपांडे ने जोर देकर कहा कि पार्टी केवल चुनावी राजनीति के लिए नहीं बल्कि 'महाराष्ट्र और हिंदुत्व' के हितों के लिए भी काम करती है। सूत्रों के अनुसार, MNS ने BJP, शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP (अजीत पवार गुट) के 'महायुति' गठबंधन से तीन लोकसभा सीटों दक्षिण मुंबई, शिरडी और नासिक की मांग कर रहे हैं।
हालांकि, इनमें से केवल एक सीट MNS के लिए छोड़े जाने की संभावना है। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहले ही शिरडी लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। जबकि नासिक से NCP (अजीत पवार गुट) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के चुनाव लड़ने की संभावना है, जिससे दक्षिण मुंबई की केवल एक सीट संभवतः राज ठाकरे के लिए रह जाएगी।
इस बीच, शिवसेना (UBT) आनंद दुबे ने आरोप लगाया कि राज ठाकरे की पार्टी पहले से ही BJP की 'B टीम' के रूप में काम कर रही है। आनंद दुबे ने कहा, "NDA गठबंधन में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। महाराष्ट्र का 'मराठी मानूस' हमेशा उद्धव और आदित्य ठाकरे के पीछे मजबूती से खड़ा रहेगा, जो असली शिवसेना का प्रतिनिधित्व करते हैं।"
राज ठाकरे ने अमित शाह से की मुलाकात
राज ठाकरे ने 19 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। यह मुलाकात इस बात का संकेत थे कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में अपने गठबंधन को मजबूत करने के लिए राज ठाकरे के साथ गठबंधन की इच्छुक है। अगर गठबंधन हो जाता है तो MNS को मुंबई में एक सीट दी जा सकती है जहां उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना के गुट का कुछ प्रभाव है।
जब शिवसेना एकजुट थी तब राज ठाकरे ने इससे नाता तोड़ लिया था। बाद में शिवसेना की अगुवाई उद्धव ठाकरे ने की। राज ठाकरे के अच्छा वक्ता होने के बावजूद उनकी पार्टी खासा प्रभाव नहीं डाल सकी। राज ठाकरे की ओर से उत्तर भारतीयों को लेकर अतीत में दिए गए विवादित बयानों की भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने तीखी आलोचना की थी।
मुख्यमंत्री शिंदे और फडणवीस से भी की मुलाकात
आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन की अटकलों के बीच राज ठाकरे ने पिछले हफ्ते मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। मनसे के वरिष्ठ नेता बाला नंदगांवकर ने बताया था कि लोकसभा चुनाव पर बातचीत सकारात्मक रही और एक या दो दिन में बैठक का विस्तृत ब्यौरा शेयर कर दिया जाएगा। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 5 चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा। 4 जून को मतगणना की जाएगी।