Get App

महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापठक, गठबंधन सरकार में खुलकर सामने आए मतभेद

प्रमुख ओबीसी नेता भुजबल ने पार्टी की निर्णय प्रक्रिया में दरकिनार किए जाने की भावना का संकेत देते हुए लोकसभा और राज्यसभा दोनों चुनावों के लिए टिकट आवंटन की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। शिवसेना विधायक संजय शिरसत ने महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार में देरी को लेकर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मुद्दे को और लंबा खींचा गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2024 पर 9:53 PM
महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापठक, गठबंधन सरकार में खुलकर सामने आए मतभेद
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापठक, गठबंधन सरकार में खुलकर सामने आए मतभेद

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार और राज्यसभा नामांकन जैसे अनसुलझे मुद्दों को लेकर खुली चेतावनियों के बीच सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में तनाव बढ़ रहा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा सीट के लिए मनोनीत किए जाने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में असंतोष की खबरें सामने आई हैं। इस कदम से NCP में असंतोष भड़क गया है। खासतौर से वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने नाराजगी जताई है, जो राज्यसभा सदस्य बनना चाहते थे।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, प्रमुख ओबीसी नेता भुजबल ने पार्टी की निर्णय प्रक्रिया में दरकिनार किए जाने की भावना का संकेत देते हुए लोकसभा और राज्यसभा दोनों चुनावों के लिए टिकट आवंटन की निष्पक्षता पर सवाल उठाए।

भुजबल क्यों हुए नाराज?

उन्होंने कहा, "(उन्हें टिकट न दिए जाने के) पीछे कारण हो सकते हैं। कभी-कभी यह नियति या किसी प्रकार की मजबूरी होती है।" उन्होंने इस सवाल पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया कि क्या वंशवाद की राजनीति के चलते ऐसा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें