Loksabha Elections 2024: महाराष्ट्र में इस बार पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। राज्य में लोकसभा की 48 सीटें हैं। इन पर 19 अप्रैल से 20 मई के बीच वोटिंग होगी। विपक्षी दलों का आरोप है कि करीब एक महीने तक चलने वाली वोटिंग का फायदा BJP को मिलेगा। इससे पहले 2019 में लोकसभा चुनाव हुए थे। तब महाराष्ट्र में चार चरणों में चुनाव हुए थे। 2014 में राज्य में तीन चरणों में लोकसभा के चुनाव हुए थे। इस बार पहले चरण की शुरुआत विदर्भ इलाके से होगी।
शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे का आरोप है कि राज्य में चुनाव का लंबा कार्यकर्म इसलिए तय किया गया है ताकि मतदातओं में सत्ता-विरोधी लहर में कम हो जाए। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि चुनाव का लंबा कार्यक्रम इसलिए रखा गया है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर जगह चुनाव प्रचार के लिए जाना चाहते हैं।
राजनेताओं को प्रचार के लिए ज्यादा समय
पश्चिमी महाराष्ट्र और उत्तरी महाराष्ट्र में वोटिंग अंतिम चरण में होने वाली है। पश्चिमी इलाके में 13 मई और उत्तरी इलाके में 20 मई को वोटिंग होगी। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर अभी सहमति नहीं बनी है। चुनाव का कार्यक्रम लंबा होने से राजनेताओं को अहम माने जाने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार के लिए ज्यादा समय मिलेगा। ऐसे में पार्टी अपने स्टार प्रचारकों का ज्यादा इस्तेमाल कर सकेगी।
मराठवाड़ा की 8 सीटों पर कड़ी टक्कर
मराठवाड़ा की 8 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होंगे। लंबे चुनाव कार्यक्रम को सावधानी भरा कदम माना जा रहा है, क्योंकि इस इलाके में शिवसेना और एनसीपी की स्थिति मजबूत है। मराठवाड़ा इलाके में मराठा आरक्षण और ओबीसी का मसला चुनावों में मुख्य मुद्दा हो सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे को भुनाने की कोशिश
BJP इस बार भी पूरे देश और ज्यादातर सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मा को भुनाने की कोशिश करेगी। अलग-अलग चरणों की बीच तारीखों में ज्यादा अंतर होने से बीजेपी के पास मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े नेताओं की रैलियों के आयोजन के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा।
हर निर्वाचन क्षेत्र पर होगा बीजेपी का फोकस
चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद यह तय हुआ था कि महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सभी 48 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार के लिए जाएंगे। वह मुख्यमंत्री एकनाथा शिंदे और उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ संयुक्त रैलियां करेंगे। उन्होंने मीडिया से कहा था, "इस बार लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक मुद्दा है-मोदी को समर्थन या विरोध।" बीजेपी ने महाराष्ट्र में एनडीए के लिए 45 सीटों पर जीत का टारगेट तय किया है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'आज सलेम का मेरा वो रमेश नहीं है' दिवंगत BJP कार्यकर्ता को याद कर भावुक हुए PM मोदी