Get App

Modi Cabinet 3.O: जयशंकर ने विदेश, अश्विनी वैष्णव ने रेलवे और मनोहर लाल ने संभाला ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार

Modi Cabinet 3.O: राजनयिक से नेता बने एस. जयशंकर ने मंगलवार को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए विदेश मंत्री के रूप में पदभार संभाला। जयशंकर (भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें पिछली सरकार में संभाले गए मंत्रालयों की ही जिम्मेदारी दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2024 पर 10:36 AM
Modi Cabinet 3.O: जयशंकर ने विदेश, अश्विनी वैष्णव ने रेलवे और मनोहर लाल ने संभाला ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार
Modi Cabinet 3.O: मंत्रियों ने अपना-अपना पदभार संभालना शुरू कर दिया है

Modi Cabinet 3.O: मोदी सरकार में विभागों के बंटवारे के बाद अब मंत्रियों ने अपना-अपना पदभार संभालना शुरू कर दिया है। अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार सुबह रेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। नौकरशाह की जिम्मेदारी निभाने के बाद राजनीति में आए अश्विनी वैष्णव, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रेलवे क्षेत्र में सुधार और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल की स्थापना की कोशिशों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए भी रविवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

ओडिशा से राज्यसभा सदस्य वैष्णव को 2002 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यालय में उप सचिव नियुक्त किया गया था। उस समय भारतीय जनता पार्टी (BJP) का बीजू जनता दल (BJD) के साथ गठबंधन था। जुलाई 2021 में मोदी मंत्रिमंडल 2.0 में उनका शामिल होना कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात थी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के पूर्व छात्र वैष्णव को रेलवे, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

इसके अलावा सुरेश गोपी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और गिरिराज सिंह ने कपड़ा मंत्री का पदभार संभाला। वहीं, पबित्रा मार्गेरिटा ने कपड़ा मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बिजली मंत्री का अपना कार्यभार संभाल लिया है। रविवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले खट्टर अब केंद्रीय बिजली मंत्री के रूप में अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं।

विदेश मंत्री ने संभाला कार्यभार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें