Modi Cabinet 3.O: मोदी सरकार में विभागों के बंटवारे के बाद अब मंत्रियों ने अपना-अपना पदभार संभालना शुरू कर दिया है। अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार सुबह रेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। नौकरशाह की जिम्मेदारी निभाने के बाद राजनीति में आए अश्विनी वैष्णव, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रेलवे क्षेत्र में सुधार और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल की स्थापना की कोशिशों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए भी रविवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
