Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, भीड़ देख एमपी के BJP कार्यकर्ता उत्साहित

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (7 अप्रैल) को जबलपुर में रोड शो के साथ लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रचार अभियान का आगाज किया। रोड शो के दौरान भारी भीड़ देख मध्य प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं

अपडेटेड Apr 08, 2024 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के रोड शो ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार (7 अप्रैल) को जबलपुर में रोड शो के साथ लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रचार अभियान का आगाज किया। रोड शो के दौरान भारी भीड़ देख मध्य प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि जबलपुर में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है। रोड शो शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू हुआ और गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर समाप्त हुआ। इस दौरान रास्ते में भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। उनमें से कई लोग तख्तियां लिए हुए थे और दावा कर रहे थे कि वे मोदी का परिवार हैं।

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य के अपने पहले दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी, सीएम मोहन यादव और अन्य लोगों ने बीजेपी का चुनाव चिह्न 'कमल' हाथ में ले रखा था। वे भगवा रंग के वाहन पर सवार होकर रोड शो कर रहे थे। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े थे। इस दौरान लोग मोबाइल फोन से तस्वीरें खींचते और वीडियो बनाते देखे गए।

'मेरा परिवार मोदी का परिवार'


सड़क किनारे खड़े कई लोगों ने 'मेरा घर मोदी का घर' और 'मेरा परिवार मोदी का परिवार' की तख्तियां ले रखी थीं। BJP ने इस बात को रेखांकित करने के लिए एक अभियान शुरू किया है कि देश के लोग 'मोदी का परिवार' में शामिल हैं। यह अभियान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद के उस बयान के बाद शुरू किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री वंशवाद की राजनीति के बारे में बात करते हैं लेकिन उनका अपना कोई परिवार नहीं है।

रिजल्ट से पहले ही 'बधाई नृत्य'

आदिवासी समूहों ने रास्ते में कई नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें 'बधाई नृत्य' भी शामिल था, जो राज्य के बुंदेलखण्ड क्षेत्र का एक नृत्य रूप है और विवाह, बच्चों के जन्म और अन्य खुशी के अवसरों पर किया जाता है। रोडशो मार्ग पर 'जय श्री राम', 'अबकी बार 400 पार' और 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' के नारे सुनाई दिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने भगत सिंह, आदि शंकराचार्य और रानी दुर्गावती की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर रोडशो शुरू किया। गोंडवाना की महान रानी दुर्गावती की कई सदियों पहले मुगलों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ने के लिए प्रशंसा की जाती है।

भारी भीड़ की वजह से गिर गया मंच

प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए लकड़ी के एक मंच पर चढ़े लोगों के बीच धक्कामुक्की होने के कारण मंच गिर गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में छह लोगों को मामूली चोटें आई हैं। बीजेपी के एक नेता ने बताया कि रोड शो गोरखपुर बाजार से गुजरने के दौरान मोदी पर फूलों की वर्षा करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।

क्यों महत्वपूर्ण है जबलपुर?

जबलपुर राज्य के महाकौशल क्षेत्र का हिस्सा है। इसी क्षेत्र के अंतर्गत छिंदवाड़ा आता है। छिंदवाड़ा एकमात्र लोकसभा सीट है जिस पर बीजेपी को 2019 के चुनाव में हार मिली थी। मध्य प्रदेश की बाकी 28 सीट पर सत्तारूढ़ बीजेपी ने जीत हासिल की थी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल (आरक्षित), मंडला (आरक्षित) और बालाघाट के साथ जबलपुर तथा छिंदवाड़ा में भी मतदान होगा।

ये भी पढ़ें- LokSabha Polls 2024: शाहजहांपुर लोकसभा में तीसरी बार खिलेगा कमल या कांग्रेस करेगी वापसी? क्या कहता है इस सीट का इतिहास

जबलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी 1996 से जीतती आ रही है। इस बार उसने आशीष दुबे को मैदान में उतारा है। 2023 के चुनाव में जबलपुर की 8 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 7 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी। पार्टी के एक नेता ने पीटीआई से कहा, ''प्रधानमंत्री के रोड शो ने वास्तव में बीजेपी कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर दिया है।''

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।