'देश ब्रेकिंग न्यूज पर नहीं चलेगा' मोदी ने नए सांसदों को मंत्रालयों की ‘फर्जी खबरों’ के चक्कर में न पड़ने की सलाह दी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब तकनीक ऐसी है कि लोग उनके सिग्नेचर के साथ भी मंत्रियों की एक लिस्ट के साथ अफवाह फैला सकते हैं। मोदी ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान ‘INDI अलायंस’ ने ‘फर्जी खबरें’ फैलाने में महारत हासिल कर ली और इसमें वो ‘डबल पीएचडी’ कर चुका है

अपडेटेड Jun 07, 2024 पर 9:09 PM
Story continues below Advertisement
नरेंद्र मोदी ने नए सांसदों को मंत्रालयों की ‘फर्जी खबरों’ के चक्कर में न पड़ने की सलाह दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सांसदों से मंत्रालयों और विभागों के बंटवारे के बारे में झूठी खबरों में नहीं फंसने का आग्रह किया और दावा किया कि विपक्षी ‘INDIA’ गठबंधन भी ऐसे मुद्दों के बारे में ‘फर्जी खबरें’ फैलाने में शामिल हो सकता है। NDA संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में टीवी पर जो कुछ दिखाया जा रहा है, उसमें उन्हें कोई सच्चाई नजर नहीं आती।

उन्होंने कहा, "जो चलाया जा रहा है, उसमें मुझे कोई सच्चाई नहीं मिली। मैंने कहा कि किसी को पूछना चाहिए कि उन्हें ऐसी जानकारी कहां से मिलती है। पिछले 10 सालों में ऐसा मौका नहीं आया था, इसलिए इतना उत्साह रहेगा। कुछ लोग आपके पास पहुंच सकते हैं और कह सकते हैं कि उनके पास ऊपर तक संपर्क है और वे आपको मंत्री बनवा देंगे... हम ये सोचकर उसके झांसे में आ जाते हैं कि ये मंत्री बनने का एक तरीका हो सकता है।"

कोई बुद्धिमान व्यक्ति विभागों का बंटवारा भी कर सकता है


नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि अब तकनीक ऐसी है कि लोग उनके सिग्नेचर के साथ भी मंत्रियों की एक लिस्ट के साथ अफवाह फैला सकते हैं।

उन्होंने कहा, "कोई बुद्धिमान व्यक्ति विभागों का बंटवारा भी कर सकता है। बहुत सारे लोग इन दिनों सरकार बनाने, मंत्रालयों और पदों को वितरित करने में व्यस्त हैं। मेरा आपसे अनुरोध है... जो मोदी को जानते हैं, वे जान लें कि ऐसे सभी प्रयास बेकार हैं। अगर आपको फोन कॉल आता है, तो वैरिफाई जरूर करें।"

उन्होंने कहा, "इसलिए पूरी सेना इस तरह की अफवाह फैलाने में लिप्त है। कुछ लोग इसे आदतन करते हैं, कुछ इसे मनोरंजन के लिए करते हैं, जबकि कुछ इसे बुरे इरादे से करते हैं। मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि वे इस तरह के षड्यंत्रों का शिकार न हों।"

‘इंडी अलायंस’ ने ‘फर्जी खबरें’ फैलाने में महारत

मोदी ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान ‘इंडी अलायंस’ ने ‘फर्जी खबरें’ फैलाने में महारत हासिल कर ली और इसमें वो ‘डबल पीएचडी’ कर चुका है।

उन्होंने कहा, "वे इस तरह की रणनीति का इस्तेमाल करेंगे। हमें ऐसी चीजों से दूर रहना चाहिए, अफवाहों से दूर रहना चाहिए।"

वरिष्ठ नेताओं का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि वहां जो टीम बैठी है, वो अनुभवी है और उन्होंने उन्हें सही सलाह दी। उन्होंने कहा, "यही कारण है कि टीम संयुक्त रूप से सही निर्णय लेगी। निश्चिंत रहिए कि देश ब्रेकिंग न्यूज के आधार पर नहीं चलेगा।"

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।