Credit Cards

News18 India Chaupal: रेल मंत्री वैष्णव ने कहा, जल्द हकीकत बनने वाला है बुलेट ट्रेन का सपना

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि बुलेट ट्रेन को लेकर भारत का सपना पटरी पर से नहीं उतरा है, बल्कि यह जल्द ही हकीकत बनने वाला है। उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 2,40,177 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया। वैष्णव ने 'न्यूज18 इंडिया चौपाल' में यह बात कही, जहां लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियों के नेता, सांसद आदि अपनी रणनीतियों के बारे में बात करेंगे

अपडेटेड Feb 05, 2024 पर 5:59 PM
Story continues below Advertisement
वैष्णव का कहना था कि अयोध्या रेलवे स्टेशन की क्षमता में बढ़ोतरी की जा रही है, ताकि हर साल 3 करोड़ श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आ सकें।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) का कहना है कि बुलेट ट्रेन को लेकर भारत का सपना पटरी पर से नहीं उतरा है, बल्कि यह जल्द ही हकीकत बनने वाला है। वैष्णव ने 'न्यूज18 इंडिया चौपाल' (News18 India Chaupal) में यह बात कही, जहां लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियों के नेता, सांसद आदि अपनी रणनीतियों के बारे में बात करेंगे।

उन्होंने कहा, 'बुलेट ट्रेन को लेकर काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही यह सपना सच होने वाला है।' मंत्री का यह भी कहना था कि अयोध्या रेलवे स्टेशन की क्षमता में बढ़ोतरी की जा रही है, ताकि हर साल 3 करोड़ श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आ सकें। वैष्णव के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी की जीत की हैट्रिक पूरी होने वाली है। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने जो कहा उसे पूरा किया। वह अपने वादों को पूरा कर रहे हैं।' उन्होंने हाल में बताया था कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम (ABSS) के तहत डिवेलपमेंट या री-डिवेलपमेंट के लिए कुल 1,318 रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है। अंदौरा से अयोध्या धाम तक जाने वाली ट्रेन को 5 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

हाल में राज्यसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना के बाद रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 2,40,177 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया और उसका ऑपरेटिंग रेशियो 98.10 पर्सेंट था। रेल मंत्री द्वारा उपलब्ध कराए गए 5 साल के आंकड़ों के मुताबिक, रेलवे ने 100 रुपये कमाने के लिए 2018-19 में 97.30 रुपये, 2019-20 में 98.36 रुपये और 2021-21 में 97.45 रुपये खर्च किए।


मंत्री ने यह भी बताया कि यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने और उन्हें बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रेल मिनिस्ट्री कई कदम उठा रही है, मसलन नई सेवाएं शुरू करना, उनकी फ्रीक्वेंसी बढ़ाना, मौजूदा क्षमता में बढ़ोतरी आदि शामिल हैं। भारतीय रेलवे के पास 7 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं और बाकी 4 करोड़ यूजर रजिस्टर्ड नहीं हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।