PM Modi Oath ceremony: हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रमुख नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ब्लॉक की ओर से मिले प्रधानमंत्री बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। JDU नेता केसी त्यागी ने दावा किया है कि नीतीश कुमार को I.N.D.I.A ब्लॉक से पीएम बनाने का ऑफर मिला था। लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि अब पीछे देखने का सवाल ही नहीं है। JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता त्यागी ने बताया कि यह प्रस्ताव कथित तौर पर उन लोगों की ओर से आया है, जिन्होंने पहले कुमार को I.N.D.I.A ब्लॉक के संयोजक के रूप में नामित किए जाने का विरोध किया था। यह भी पता चला कि कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।