नीतीश कुमार ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में तीसरे कार्यकाल के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए औपचारिक तौर पर अपना समर्थन दे दिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी नेताओं ने 'पलटू कुमार' की उपाधि दी थी। उन्होंने जनवरी में विपक्ष के INDIA गुट से अलग होकर फिर से BJP से हाथ मिला लिया था। अब उन्होंने अपने पुराने साथियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "उन लोगों ने देश के लिए कोई काम नहीं किया है।"