Get App

PM जो भी करते हैं, विपक्ष सिर्फ उस पर उंगली उठाना जानता है: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि S&P ने भारत के आउटलुक में बदलाव किया है, जो प्रधानमंत्री, देश और अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत है। यह इस बात की तरफ भी इशारा करता है कि अर्थव्यवस्था को मजबूत लीडरशिप की जरूरत क्यों होती है। वित्त मंत्री ने सीएनएन-न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। 100 दिनों के एजेंडे को लेकर उनका कहना था कि इसका मकसद ऐसे कार्यों में तुरंत सक्रिय हो जाना है, जिन्हें 100 दिनों के भीतर पूरा किया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2024 पर 4:38 PM
PM जो भी करते हैं, विपक्ष सिर्फ उस पर उंगली उठाना जानता है: निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा कि विपक्षी पार्टियां इस चुनाव में काफी नेगेटिव कैंपेन चला रही हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि S&P ने भारत के आउटलुक में बदलाव किया है, जो प्रधानमंत्री, देश और अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत है। यह इस बात की तरफ भी इशारा करता है कि अर्थव्यवस्था को मजबूत लीडरशिप की जरूरत क्यों होती है। वित्त मंत्री ने सीएनएन-न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।

100 दिनों के एजेंडे को लेकर उनका कहना था कि इसका मकसद ऐसे कार्यों में तुरंत सक्रिय हो जाना है, जिन्हें 100 दिनों के भीतर पूरा किया जा सकता है। उनके मुताबिक, भारत को विकसित भारत बनाने की दिशा में पहली सीढ़ी यह है कि हम इसे दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि 10 साल के भीतर हम 5 सबसे कमजोर अर्थव्यवस्थाओं से 5 सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ गए।

हम आपको यहां बता रहे हैं कि अहम मुद्दों पर वित्त मंत्री की क्या राय थी?

4 जून के बाद कैसा रहेगा बाजार: वित्त मंत्री ने कहा कि बाजार कई फैक्टर्स से प्रभावित होता है। इनमें से सबसे अहम फैक्टर ग्लोबल माहौल है और दुनिया भर के बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। उनका कहना था कि दुनिया भर के बाजारों में उतार-चढ़ाव बड़ा मुद्दा है, लेकिन घरेलू बाजार में जश्न का माहौल है और पिछले 6-8 महीनों से ऐसा ही माहौल देखने को मिल रहा है। सीतारमण ने कहा कि अगर बीजेपी के लिए 4 जून को बेहतर नतीजे आते हैं, तो स्टॉक मार्केट के लिए भी यह बेहतर मैसेज होगा और बाजार में तेजी का माहौल टिकेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें