प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सत्ता में आने पर राम मंदिर को ढहा देगी। उन्होंने सुझाव दिया कि वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लें कि बुलडोजर कहां चलाना है। प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए की। उन्होंने भीड़ से कहा, “4 जून दूर नहीं है। आज, पूरा देश और दुनिया जानती है कि मोदी सरकार हैट-ट्रिक बनाने जा रही है।”