Credit Cards

'सिर्फ अपने बच्चों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं सपा और कांग्रेस, हम आपके बच्चों के लिए खप रहे', विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था। कांग्रेस के शहजादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था लेकिन इस बार मंदिर के दर्शन बंद... इतना ही नहीं 500 साल बाद एक ऐतिहासिक पल आया पूरा देश भव्य राम मंदिर बनने के खुश हुआ लेकिन इन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकरा दिया

अपडेटेड May 05, 2024 पर 9:04 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Election 2024: पीएम ने कहा कि विपक्षी अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की "वंशवादी राजनीति" की आलोचना करते हुए दावा किया कि जहां विपक्षी गठबंधन के साथी केवल अपने परिवारों को बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं। वहीं वह देश की अगली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने SP और कांग्रेस पर सिर्फ अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुए रविवार (5 मई) को कहा कि 'शाही परिवार' का वारिस ही प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनेगा, यह कुप्रथा 'चाय वाले' ने तोड़ दी है।

पीएम मोदी ने सपा के गढ़ माने जाने वाले इटावा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी भारत के लिए आने वाले पांच साल ही नहीं बल्कि 25 सालों का रास्ता बना रहा है। मोदी यह सब क्यों कर रहा है क्योंकि मोदी रहे ना रहे देश हमेशा रहेगा।"

उन्होंने कहा, "यह सपा-कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं? यह अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।" पीएम मोदी ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "इन परिवारवादियों की विरासत क्या है...गाड़ी, बंगला, राजनीतिक रसूख। कोई मैनपुरी, कन्नौज और इटावा को अपनी जागीर मानता है तो कोई अमेठी और रायबरेली को अपनी जागीर मानता है।"


प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "लेकिन मोदी की विरासत गरीब का पक्का घर है, देश की करोड़ों माताओं-बहनों को मिला शौचालय है और दलितों-पिछड़ों को मिली बिजली, गैस और नल (से पानी) जैसी सुविधा है।"

पीएम मोदी ने कहा, "मोदी की बनाई गई विरासत सबके लिए है। हम चाहते हैं कि 2047 में आपका ही बेटा-बेटी प्रधानमंत्री बने, मुख्यमंत्री बने। शाही परिवार का वारिस ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनेगा यह कुप्रथा इस चाय वाले ने तोड़ दी है।"

पीएम के संबोधन की बड़ी बातें

- पीएम मोदी ने कहा, "... पांच साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था। कांग्रेस के शहजादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था लेकिन इस बार मंदिर के दर्शन बंद... इतना ही नहीं 500 साल बाद एक ऐतिहासिक पल आया पूरा देश भव्य राम मंदिर बनने के खुश हुआ लेकिन इन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकरा दिया।"

- प्रधानमंत्री ने कहा, "75 साल पहले जब देश के विद्वान लोग संविधान बना रहे थे तब संविधान निर्माताओं ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा... लेकिन अब सपा, कांग्रेस यह सारी पार्टी SC-ST-OBC का आरक्षण छिनकर उसे धर्म के आधार पर बांटना चाहती है। इन्होंने कर्नाटक में रातों रात मुस्लिम जातियों को OBC घोषित कर दिया। फतवा निकाला कि कर्नाटक में जितने मुसलमान हैं सभी OBC हैं..."

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, "... शाही परिवार का वारिस ही मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री बनें, यह कुप्रथा को इस चायवाले ने तोड़ दी है।"

ये भी पढ़ें- Radhika Khera quits: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को झटके पर झटका, अब प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने दिया इस्तीफा

- पीएम कहा, "... इस इलाके में आकर मुझे 2019 के चुनाव के पहले की बात याद आ रही है जब संसद का सत्र चल रहा था और संसद में स्वर्गीय मुलायम सिंह जी भाषण के लिए खड़े हुए। मुलायम जी ने संसद में कहा था कि मोदी जी आप तो दोबारा जीतकर आने वाले हैं। नेता जी हमारे बीच नहीं है लेकिन संयोग से उनके सगे भाई BJP को जीताने की अपील कर रहे हैं। उनके दिल की बात ज़ुबान पर आ ही गई।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।