Get App

PM Modi का अगला स्टेप 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा', क्या BJP भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कदम उठाएगी?

पीएम मोदी ने कहा कि हम टेक्नोलॉजी-ड्रिवेन युग में हैं टेक्नोलॉजी डिसरप्टिव, ट्रांसफॉर्मेटिव और आसानी से उपलब्ध है यह भ्रष्टाचार पर जीरो-टॉलरेंस के संबंध में बड़े पैमाने पर गुंजाइश देता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2024 पर 9:41 PM
PM Modi का अगला स्टेप 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा', क्या BJP भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कदम उठाएगी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना संकल्प दिखाने के लिए 'ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा' वाली बात बोलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि अगला कदम भ्रष्टाचारियों ने जो चुराया है उसे वापस लेना और उन गरीबों को वापस करना होगा जिनसे उन्होंने चुराया है। न्यूज 18 चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि हम जिस टेक्नोलॉजी-ड्रिवेन युग में रहते हैं, वह भ्रष्टाचार मुक्त शासन सुनिश्चित करने की बड़े पैमाने पर गुंजाइश देता है।

भ्रष्टाचार पर जीरो-टॉलरेंस

पीएम मोदी ने कहा कि हम टेक्नोलॉजी-ड्रिवेन युग में हैं। टेक्नोलॉजी डिसरप्टिव, ट्रांसफॉर्मेटिव और आसानी से उपलब्ध है। यह भ्रष्टाचार पर जीरो-टॉलरेंस के संबंध में बड़े पैमाने पर गुंजाइश देता है। संभावित तीसरे कार्यकाल में 'ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा' के संकल्प के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि 'ना खाता हूं, ना खाने देता हूं' हमेशा रहेगा, लेकिन अब मैं इसे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जिसने खाया है उसे निकालूंगा और जिसका गया है उसको खिलाऊंगा।

मजबूत विपक्ष ना होने का अफसोस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें