नई सरकार के अगले 100 दिन के एजेंडा (100 Days Agenda) की समीक्षा इस महीने के आखिर में हो सकती है। यह मीटिंग प्रधानमंत्री कार्यालय में होगी। सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने यह बताया। नई सरकार का अगले 100 दिन के एजेंडा को नीति आयोग की निगरानी में तैयार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस समीक्षा बैठक में फाइनेंस, कॉमर्स, लेबर सहित कई मंत्रालयों के सीनियर अधिकारी शामिल होंगे। चर्चा के बाद इस एजेंडा को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को सौंप दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को तीसरी बार सत्ता में आने का भरोसा है। इसलिए वह नई सरकार के अगले 100 दिन का एजेंडा अभी से तैयार कर लेना चाहती है।