केंद्रीय भू-विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि भारत में इस बार जबरदस्त गर्मी पड़ने का अनुमान है और अप्रैल के आखिर से इसकी शुरुआत हो जाएगी। उनका कहना था कि इस दौरान लोकसभा चुनाव भी शुरू हो जाएंगे, लिहाजा सभी संबंधित पक्षों को पहले से इसकी तैयारी कर लेना जरूरी है। रिजिजू ने गर्मी के सीजन को लेकर जारी अनुमानों के बारे में कहा, 'चुनाव के दौरान गर्मी अपने चरम पर रहेगी। इसी सीजन में तकरीबन एक अरब लोग मतदान करेंगे, लिहाजा इस मौसम में सभी के लिए दिक्कत होगी। हमें इसके लिए तैयार रहना है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम इस मौसम से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लें।'
