इंदिरा गांधी की हत्या के दोषी शख्स का बेटा पंजाब में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहा है। इंदिरा गांधी की हत्या में शामिल बेअंत सिंह के बेटे सरबजीत सिंह खालसा ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में क्रमशः फतेहगढ़ साहिब (आरक्षित) और बठिंडा सीटों से चुनाव लड़ा था। एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स ने 2019 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के टिकट पर चुनाव लड़ा था। 2019 के लोकसभा चुनावों में खालसा ने 3.5 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी।