Get App

राहुल गांधी ने बीते 10 साल में शेयरों में तेजी का उठाया है पूरा फायदा, स्टॉक्स में निवेश 0 से 33 फीसदी पहुंचा

राहुल गांधी के इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में इक्विटी की हिस्सेदारी 2014 में जीरो थी। 2024 में यह बढ़कर 33 फीसदी हो गई है। उन्होंने न सिर्फ एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की स्कीमों में निवेश किया है बल्कि कई कंपनियों के स्टॉक्स में भी उनका डायरेक्ट इनवेस्टमेंट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2024 पर 2:10 PM
राहुल गांधी ने बीते 10 साल में शेयरों में तेजी का उठाया है पूरा फायदा, स्टॉक्स में निवेश 0 से 33 फीसदी पहुंचा
2019 में राहुल गांधी का सिर्फ म्यूचुअल फंड्स के जरिए शेयरों में निवेश था। उनका म्यूचुअल फंड्स की 10 स्कीमों में निवेश था।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड लोकसभा सीट से अपने नामांकन में अपने निवेश के बारे में बताया है। इससे पता चलता है कि गांधी का इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो काफी डायवर्सिफायड है। उनका 40 फीसदी से ज्यादा निवेश फाइनेंशियल एसेट्स में है। दिलचस्प बात यह है कि 2014 में एनडीए गठबंधन ने केंद्र में 10 साल पुरानी यूपीए सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका था। तब राहुल गांधी का शेयरों में कोई निवेश नहीं था। राहुल के पोर्टफोलियो को डायवर्सिफायड बनाने में उनके इनवेस्टमेंट एडवाइजर का हाथ हो सकता है। लेकिन, मजेदार बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के शासन में शेयर बाजार में आई तेजी ने राहुल को शेयरों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया होगा।

2014 में शेयरों में कोई निवेश नहीं था

राहुल गांधी के 2014 के चुनावी हलफनामे से पता चलता है कि तब शेयरों में उनका कोई निवेश नहीं था। यहां तक कि इक्विटी म्यूचुअल फंड में भी उनका तब कोई निवेश नहीं था। Young Indian नाम की कंपनी में उनका छोटा निवेश था। उनके पास इस कंपनी के सिर्फ 100 शेयर थे, जिनमें से हर शेयर की वैल्यू 1,900 रुपये थी। वह इस कंपनी के डायरेक्टर है। नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिकाना हक इसी कंपनी के पास है।

2024 में शेयरों में 6.7 करोड़ रुपये का निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें