Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (22 मई) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने और घुसपैठियों को राज्य की जनसांख्यिकी बदलने की अनुमति देकर पाप करने का आरोप लगाया। इस दौरान अमित शाह ने दावा किया किया कांग्रेस नेता राहुल गांधी 4 जून को लोकसभा रिजल्ट आने के बाद गर्मी की छुट्टी के लिए विदेश चले जाएंगे। शाह ने कहा, "4 (जून) तारीख को काउंटिंग है। 6 तारीख को राहुल बाबा निश्चित रूप से छुट्टी पर जाने वाले हैं।" उन्होंने कहा कि एक ओर जहां हर 6 महीने विदेश में छुट्टी करने वाले राहुल बाबा है, तो दूसरी तरफ 23 साल तक दिवाली के दिन भी छुट्टी लिए बिना सीमा पर जवानों पर मिठाई खाने वाले नरेंद्र मोदी हैं।
पूर्वी मेदिनीपुर जिले के कांथि में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा के 30 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) बिखर जाएगी और ममता बनर्जी सरकार की विदाई हो जाएगी।
उन्होंने कहा, "बंगाल घुसपैठियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। घुसपैठ के कारण राज्य की जनसांख्यिकी बदल रही है जिसका असर न केवल बंगाल बल्कि पूरे देश पर पड़ रहा है।" गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया, "ममता बनर्जी घुसपैठियों को बंगाल की जनसांख्यिकी बदलने की अनुमति देकर पाप कर रही हैं और वह वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही हैं।"
शाह ने बनर्जी की हाल में की गई उस टिप्पणी की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के कुछ संत भाजपा के निर्देशानुसार काम कर रहे हैं। शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के वोट बैंक को खुश करने के लिए इन सामाजिक-धार्मिक संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है।
गृह मंत्री ने कहा, "ममता बनर्जी भारत सेवाश्रम संघ पर हमला कर रही हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि अगर यह संघ नहीं होता तो बंगाल बांग्लादेश का हिस्सा होता। वह सिर्फ़ अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए संतों पर हमला कर रही हैं।"
बंगाल में 30 सीटें जीतने का किया दावा
अमित शाह ने कहा कि 5 चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। इन 5 चरणों के चुनाव में मोदी जी 310 सीट पार कर गए हैं। ममता दीदी के इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है। इस बार बंगाल में भी 30 सीटें नरेंद्र मोदी जी की झोली में जाने वाली हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की 30 सीटें आते ही, ये TMC खंड-खंड हो जाएगी और ममता दीदी की सरकार की विदाई हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि 70 साल से कांग्रेस और TMC राम मंदिर को रोककर बैठे थे। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 5 साल में ही केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ममता दीदी को भी दिया गया था। लेकिन वो प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या नहीं गई। वो इसलिए नहीं गई, क्योंकि वो अपने वोटबैंक से डरती हैं।
शाह ने कहा कि ममता जी हार से बुरी तरह डरी हुई हैं। कल मुझे यहां पहुंचते ही पता चला कि शुभेंदु दा के घर पर पुलिस ने रेड की है। ममता दीदी हम भाजपा वाले हैं, आपकी पुलिस से हम नहीं डरते। ये शुभेंदु अधिकारी जी का क्षेत्र है। मैं यहां कहकर जाता हूं कि ममता दीदी इन पर जितना अत्याचार करेगी, बीजेपी शुभेंदु जी को उतना ही बड़ा आदमी बनाएगी।