Get App

'वो मंदिर तो बेकार है', राम मंदिर पर बोले सपा सांसद रामगोपाल यादव, CM योगी ने किया पलटवार

UP Loksabha Election: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, "हम रोज राम के दर्शन करते हैं। वो मंदिर तो बेकार का है ... मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं। मंदिर ऐसे नहीं बनते हैं। पुराने मंदिर देख लीजिए कैसे बनते हैं, उत्तर से लेकर दक्षिण तक। ... राम मंदिर का नक्शा ठीक से नहीं बना है। वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया है मंदिर"

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 07, 2024 पर 12:23 PM
'वो मंदिर तो बेकार है', राम मंदिर पर बोले सपा सांसद रामगोपाल यादव, CM योगी ने किया पलटवार
UP Loksabha Election: राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद सीट से सपा उम्मीदवार हैं

UP Loksabha Election: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव और सीनियर नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने मंगलवार को कहा कि राम मंदिर (Ram Mandir) तो बेकार है और उसे वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया है। रामगोपाल यादव ने CNN-News18 के सवाल के जवाब में ये बातें कहीं। CNN-News18 के संवाददाता ने रामगोपाल यादव से पूछा कि राम मंदिर का दर्शन एक बड़ा मुद्दा बन रहा है और प्रधानमंत्री ने बोला है कि जो लोग दर्शन करने नहीं गए वो एक तरह से राम मंदिर का अपमान कर रहे हैं। इस पर राम गोपाल यादव ने कहा, "हम रोज राम के दर्शन करते हैं।" इस पर संवाददाता ने कहा कि लेकिन आप अयोध्या के राम मंदिर नहीं गए। इस पर सपा महासचिव ने कहा, "वो मंदिर तो बेकार का है ... मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं। मंदिर ऐसे नहीं बनते हैं। पुराने मंदिर देख लीजिए कैसे बनते हैं, उत्तर से लेकर दक्षिण तक। ये मंदिर तो आपने ..."

इस पर सवांददाता ने उन्हें टोकते हुए कहा कि वो राम मंदिर तो करोड़ो रामभक्तों की इच्छाओं के बाद बना है। इस पर रामगोपाल यादव ने कहा, "राम मंदिर का नक्शा ठीक से नहीं बना है। वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया है मंदिर।"

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया पलटवार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ''समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस, दोनों का चरित्र हिंदू विरोधी और राम विरोधी है। ये वही लोग हैं जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं और जो भगवान राम के अस्तित्व को ही नकारते हैं।' उनसे यह उम्मीद करना बेमानी है कि वे भारत की आस्था का सम्मान कर सकेंगे और भारत के राष्ट्रीय नायकों का सम्मान कर सकेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें