बीते 4-5 दिनों में आपने सैंटियागो मार्टिन शब्द कई बार सुना होगा। चुनाव आयोग के 14 मार्च को अपनी वेबसाइट पर इलेक्टोरल बॉन्ड्स से जुड़ी जानकारियां अपलोड करने के बाद यह नाम लगातार सुर्खियों में है। दरअसल, सैंटियागो मार्टिन (Santiago Martin) उस कंपनी के मालिक हैं, जिसने इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा पैसे दिए हैं। Future Gaming and Hotel Services ने 2019 से 2024 के बीच 1,300 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड्स खरीदे हैं। सैंटियागो मार्टिन को लॉटरी किंग कहा जाता है। मार्टिन 13 साल की उम्र से ही लॉटरी बिजनेस से जुड़े गए थे। एक साधारण परिवार में जन्मे मार्टिन को तब इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि एक दिन इंडिया में उनकी पहचान लॉटरी किंग के रूप में होगी।
1,000 से ज्यादा लोग कंपनी में करते हैं काम
मार्टिन ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। LinkedIn पर उनकी प्रोफाइल के मुताबिक, उनके बिजनेस की सालाना ग्रोथ 109 फीसदी है। उनकी कंपनी में 1,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं। लॉटरी बिजनेस के अलावा मार्टिन का संबंध रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन, अल्टरनेटिव एनर्जी, विजुअल मीडिया एंटरटेनमेंट, टेक्सटाइल्स एंड यार्न, हॉस्पिटलिटी, हेल्थ केयर, एजुकेशन, सॉफ्टवेयर, एग्रो और बिल्डिंग मैटेरियल कारोबार से है।
जांच एजेंसियों के रडार पर रही है यह कंपनी
फ्यूचर गेमिंग गेमिंग के बिजनेस से जुड़ी है। इनमें कैशिनो, इलेक्ट्रॉनिक गेमिंग सेंटर्स और कुछ दूसरे तरह की गेमिंग शामिल हैं। यह कंपनी स्लॉट मशीन, कार्ड गेम्स और इलेक्ट्रॉनिक गेमिंग के दूसरे ऑप्शन ऑफर करती है। मार्टिन इस कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन हैं। इस कंपनी पर कई बार नियमों के उल्लंघन के आरोप लगे हैं। यह 2022 और 2023 में CBI, ED और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जैसी देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसियों के रडार पर रही है।
पूरे देश में लॉटरीज के बायर्स और सेलर्स का नेटवर्क
मार्टिन की कंपनी Martin Lottery Agencies कई राज्यों में लॉटरी बिजनेस ऑपरेट करती है। कंपनी के लॉटरी बिजनेस को पिछले कुछ सालों में कई तरह के रेगुलेटरी चैलेंजेज का सामना करना पड़ा। कंपनी पर अनियमितताओं के भी आरोप लगे, जिससे उसे कानूनी मामलों का सामना करना पड़ा। लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, लॉटरीज के बायर्स और सेलर्स का नेटवर्क पूरे देश में है। इनमें दक्षिण, उत्तरपूर्व, पश्चिम बंगाल, पंजाब और महाराष्ट्र की ज्यादा हिस्सेदारी है।
लाइम लाइट से दूर रहना पसंद
बड़े बिजनेस एंपायर का मालिक होने के बावजूद मार्टिन लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। उनकी शिक्षा, परिवार और उनकी शुरुआती जिंदगी के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने 15 फरवरी, 2024 को इलेक्टोरल बॉन्डस स्कीम को खत्म करने का फैसला दिया था। केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने राजनीतिक दलों को डोनेशन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ें: Electoral Bonds: सैंटियागो मार्टिन की Future Gaming और Megha Engineering ने DMK को दिए सबसे ज्यादा पैसे