भारतीय सिनेमा के कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अभिनेता से लेकर राजनेता बनने तक का सफर पूरा किया है। उन्हीं में से एक भोजपुरी इंडस्ट्री के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि किशन है। इन्होंने अपनी एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग के दम पर दर्शकों के दिल में जगह बनाई है। इतना ही नहीं इंडस्ट्री में अपने नाम का सिक्का चलाने के बाद ये सुपरस्टार एक्टर एक सफल राजनेता भी है। मौजूदा समय में रवि किशन बीजेपी से गोरखपुर से सांसद हैं। इस बार साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने फिर से उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है। रवि किशन अपना नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी की संपत्ति का खुलासा किया है।