UP Lok sabha Polls 2024: पश्चिमी इलाके की 8 सीटों पर आज यानी 19 अप्रैल को मतदान के साथ ही उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पारा बढ़ गया है। सबसे ज्यादा नजरें रायबरेली और कैसरगंज सीटों पर लगी है। किसी राजनीतिक दल ने दोनों ही सीटों के लिए उम्मीदवार खड़े नहीं किए हैं। BJP सहित सभी प्रमुख दलों ने राज्य की ज्यादातर सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के ऐलान कर दिए हैं। BJP राज्य में 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनमें से वह 73 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। SP राज्य की 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनमें से वह 61 पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। कैसरगंज के अलावा उसने अब तक सिर्फ कन्नौज के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।