Get App

UP Lok sabha Polls 2024: आखिर क्यों लटका है कैसरगंज और रायबरेली का मामला? BJP और Congress ने घोषित नहीं किए हैं उम्मीदवार

यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। BJP इस बार कुल 73 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनमें से उसने 73 सीटोंपर उम्मीदवारों के नामों के ऐलान कर दिए हैं। उसने सिर्फ कैसरगंज और रायबरेली सीट के लिए उम्मीदवार के नामों के ऐलान नहीं किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2024 पर 3:11 PM
UP Lok sabha Polls 2024: आखिर क्यों लटका है कैसरगंज और रायबरेली का मामला? BJP और Congress ने घोषित नहीं किए हैं उम्मीदवार
इस बार SP और कांग्रेस यूपी में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। सपा 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस 17 पर। कांग्रेस के खाते में रायबरेली और अमेठी की सीट आई है।

UP Lok sabha Polls 2024: पश्चिमी इलाके की 8 सीटों पर आज यानी 19 अप्रैल को मतदान के साथ ही उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पारा बढ़ गया है। सबसे ज्यादा नजरें रायबरेली और कैसरगंज सीटों पर लगी है। किसी राजनीतिक दल ने दोनों ही सीटों के लिए उम्मीदवार खड़े नहीं किए हैं। BJP सहित सभी प्रमुख दलों ने राज्य की ज्यादातर सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के ऐलान कर दिए हैं। BJP राज्य में 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनमें से वह 73 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। SP राज्य की 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनमें से वह 61 पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। कैसरगंज के अलावा उसने अब तक सिर्फ कन्नौज के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।

पहली बार किसी सीट को लेकर शह और मात का ऐसा खेल

लखनऊ के गिरि इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज की नोमिता पी कुमार ने कहा, "ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। मुझे याद नहीं है जब राजनीतिक दलों ने किसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार तय करने के मामले में एक-दूसरे का इंतजार किया था। ऐसा लगता है कि यह शतरंज का खेल है, जिसमें एक खिलाड़ी दूसरे की चाल चलने का इंतजार करता है।" उन्होंने कहा कि किसी खास सीट से किसी राजनीतिक दल का उम्मीदवार नहीं खड़ा करने की खबर आती रही है। लेकिन, एक साथ दो दलों में से किसी का उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं करना चौंकाता है।

SP और कांग्रेस मिलकर लड़ रही चुनाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें