Get App

UP Loksabha Chunav: लखीमपुर खीरी में अजय मिश्रा टेनी से नाराजगी, लेकिन PM मोदी से बैर नहीं, सपा, बसपा को लेकर वोटर की मन में क्या है?

UP Lok Sabha Election 2024: गोला गोकर्णनाथ के एक पत्रकार काफी ना नूकर के बाद बताते हैं कि टेनी के खिलाफ माहौल है, लेकिन इसके उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का बहुत ही आकर्षण है। इस बात पर चर्चा हो रही है कि टेनी के प्रति नाराजगी भारी पड़ेगी या प्रधानमंत्री को फिर से सत्ता में बैठाने की चाहत

Brijesh Shuklaअपडेटेड May 12, 2024 पर 9:43 PM
UP Loksabha Chunav: लखीमपुर खीरी में अजय मिश्रा टेनी से नाराजगी, लेकिन PM मोदी से बैर नहीं, सपा, बसपा को लेकर वोटर की मन में क्या है?
UP Loksabha Chunav: लखीमपुर खीरी में अजय मिश्रा टेनी से नाराजगी, लेकिन PM मोदी से बैर नहीं

देश के गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी। विवादों से उनका पुराना नाता है। बाहुबली नेता हैं। लखीमपुर में गाड़ी से कुचलकर, जो किसान मारे गए थे, उसमें उन्हीं के बेटा पर आरोप लगा था और वो गिरफ्तार भी हुआ था। इस मुद्दे पर पूरे देश में हंगामा हुआ। अब टेनी एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। क्या होगा चुनाव में? उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा मधुर चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा ने अंशय कालरा को टिकट दिया है। लेकिन अंशय कालरा कौन है, राजनीति से इनका क्या संबंध है? इस सवाल का जवाब तलाशा जा रहा है। पता चला कि वो पलिया के ही रहने वाले जरूर हैं, लेकिन रहते नोएडा में हैं। बड़े आदमी हैं। इसलिए चुनाव लड़ने की इच्छा जागृत हुई, तो बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर मैदान में कूद पडे। BSP ने उन्हें पहले गाजियाबाद से टिकट दिया था, लेकिन बाद में उन्हें लखीमपुर खीरी से टिकट दे दिया।

गोला गोकर्णनाथ के एक पत्रकार काफी ना नूकर के बाद बताते हैं कि टेनी के खिलाफ माहौल है, लेकिन इसके उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का बहुत ही आकर्षण है। इस बात पर चर्चा हो रही है कि टेनी के प्रति नाराजगी भारी पड़ेगी या प्रधानमंत्री को फिर से सत्ता में बैठाने की चाहत। बहुत से लोग ऐसे मिले जो कहते हैं कि टेनी ने कुछ किया नहीं और उनको वोट देने का मन नहीं है, लेकिन वोट मोदी को देंगे। इसलिए टेनी को वोट देना जरूरी है।

उम्मीदवार से नाराज, पर वो भी उसे ही देंगे

बड़ा गजब चुनाव है। प्रत्याशी से नाराजगी और उसकी तमाम बुराइयां बताते लोग, लेकिन फिर भी वोट उसी को। समाजवादी पार्टी को लगता है कि टेनी के प्रति लोगों की नाराजगी असर दिखाएगी और उत्कर्ष वर्मा चुनाव जीत जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें