लोकसभा क्षेत्र संभल, समाजवादी पार्टी का गढ़ है। समाजवादी पार्टी को ये लोकसभा क्षेत्र इतना मजबूत लगता है कि 1999 में मुलायम सिंह यादव और 2004 में उनके भाई रामगोपाल यादव संभल से ही चुनाव लड़ने आए और जीते भी। सपा एक बार फिर इस पर कब्जा करना चाहती है और परिस्थितियां भी उनके खिलाफ नहीं है। इस क्षेत्र के मजबूत मुस्लिम नेता और सांसद शफीकुर्रहमान बर्क चुनावी तैयारी में व्यस्त थे, तभी फरवरी में उनका निधन हो गया। 92 साल बर्क अपने कट्टर बयानों के कारण भी चर्चित रहते थे। उनके न रहने पर समाजवादी पार्टी ने शफीकुर्रहमान बर्क के पोते और कुंदूरकी के विधायक जियाउर रहमान बर्क को टिकट दिया है।