Credit Cards

UP Lok Sabha Elections 2024 Date: UP में सभी सात चरणों में होगा मतदान, जानें आपकी लोकसभा सीट पर होगी वोटिंग

UP Lok Sabha Elections 2024 Date: उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में चुनाव होगा। देश के नेतृत्व को आकार देने में UP के ऐतिहासिक महत्व को कम करके आंका नहीं जा सकता है, क्योंकि किसी भी और राज्य के मुकाबले इसने देश को आठ प्रधानमंत्री दिए हैं। 2019 में उत्तर प्रदेश में आम चुनाव 11 अप्रैल, 2019 से शुरू हुए और सात चरणों मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ

अपडेटेड Mar 16, 2024 पर 5:42 PM
Story continues below Advertisement
Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सभी सात चरणों में वोटिंग होगी

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने आम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे और 4 जून को मतगणना के साथ खत्म होंगे। कहते हैं कि केंद्र की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है। यानी जिसे लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश (UP) जीत लिया, समझिए दिल्ली में उसका ही शासन होगा। सभी की निगाहें हर बार की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश पर ही टिकी हैं। UP में सभी सातों चरणों में वोटिंग होगी। इस राज्य को अक्सर देश का राजनीतिक हृदय भी माना जाता है। देश के नेतृत्व को आकार देने में UP के ऐतिहासिक महत्व को कम करके आंका नहीं जा सकता है, क्योंकि किसी भी और राज्य के मुकाबले इसने देश को आठ प्रधानमंत्री दिए हैं।

कुल 80 संसदीय क्षेत्र के साथ, उत्तर प्रदेश सीटों के संख्या के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य है। राज्य में 63 अनारक्षित सीटें और 17 सीटें SC उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। पिछले चुनावों में, BJP के नेतृत्व वाले NDA ने 64 सीटों के साथ भारी बहुमत हासिल किया था।

चरण लोकसभा सीट मतदान की तरीख
पहला चरण सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत 19 अप्रैल 2024
दूसरा चरण अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा 26 अप्रैल 2024
तीसरा चरण संभल, हाथरस, फतेहपुर, सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, और बरेली 7 मई 2024
चौथा चरण शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, अकबरपुर और बहराइच 13 मई 2024
पांचवां चरण जालौन, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा 20 मई 2024
छठा चरण श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर इलाहाबाद, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही,लालगंज और आजमगढ़ 25 मई 2024
सातवां चरण महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोषी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज 1 जून 2024

जबकि BSP, SP और RLD वाला महागठबंधन महज 15 सीटों पर ही समिट कर रह गया। इसके अलावा कांग्रेस के नेतृत्व वाला UPA लड़खड़ा गया और चुनावी लड़ाई के बीच केवल एक सीट सुरक्षित करने में सफल रहा।


2019 लोकसभा चुनाव का क्या था शेड्यूल?

चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 11 अप्रैल, 2019 से शुरू हुए और सात चरणों मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। आदर्श आचार संहिता 10 मार्च की शाम से लागू हो गई थी और 11 अप्रैल को मतदान के बाद 23 मई को मतगणना की पूरी पूरी होने तक लागू रही।

चरण लोकसभा सीट मतदान की तरीख
पहला चरण सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर 11 अप्रैल 2019
दूसरा चरण नगीना,अमरोहा,बुलंदशहर,अलीगढ़,हाथरस,मथुरा,आगरा,फतेहपुर सीकरी 18 अप्रैल 2019
तीसरा चरण मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला, बरेली, पीलीभीत 23 अप्रैल 2019
चौथा चरण शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा,कन्नौज,कानपुर,अकबरपुर,जालौन,झांसी,हमीरपुर 29 अप्रैल 2019
पांचवां चरण धौरहरा,सीतापुर,मोहनलालगंज,लखनऊ,रायबरेली,अमेठी, बांदा, फतेहपुर,कौशांबी,बाराबंकी,फैजाबाद,बहराइच,कैसरगंज,गोंडा 06 मई 2019
छठा चरण सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही 12 मई 2019
सातवां चरण महाराजगंज, गोरखपुर, कुशी नगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, रॉबर्ट्सगंज 19 मई 2019

कैसे हैं UP में राजनीतिक समीकरण?

उत्तर प्रदेश में इस बार के राजनीतिक समीकरण बेहद ही अलग हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA एक बार फिर अपना दबदबा कायम करने के लिए तैयार है। BJP की नजर लगभग 70 सीटों पर है। हाल ही में बीजेपी को राष्ट्रीय जनता दल का साथ भी मिल गया है।

इस बीच, विपक्ष का नया I.N.D.I.A गठबंधन मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था को उलटने के लिए अपनी पूरी ताकत जुटा रहा है। तमाम उतार-चढ़ाव और विवादों से जूझते हुए आखिरकार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने यूपी में सीट शेयरिंग को अंजाम तक पहुंचा दिया। कांग्रेस इस बार महज 17 सीटों पर ही लड़ेगा, जबकि बाकी बची 62 सीटों पर अखिलेश यादव की पार्टी और गठबंधन की दूसरे साथी अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

उधर एक क्षेत्रिए दल मायावती की बहुजन समाज पार्टी इस बार न इसके साथ है, न उसके साथ है। मतलब BSP ने NDA या I.N.D.I.A. गठबंधन, किसी के साथ भी हाथ नहीं मिलाया है और स्वतंत्र रूप से अपना चुनावी रास्ता तय करने का विकल्प चुना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।