उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और पार्टी ने इस बार राहुल गांधी को यहां उम्मीदवार बनाया है, ताकि पार्टी अपने गढ़ को बरकरार रख सके। यह जगह बीजेपी के लिए भी काफी अहम है और यहां का मुकाबला उसके लिए भी कठिन परीक्षा की तरह है। प्रदेश के मंत्री दिनेश सिंह लगातार दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर यहां चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, इस चुनाव में रायबरेली सदर से बीजेपा विधायक अदिति सिंह की मौजूदगी नहीं देखने को मिल रही है, जिससे बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान को झटका लग सकता है।