Get App

'यूपी में अब गुंडे पलायन करने लगे हैं', अमित शाह ने सपा और कांग्रेस को बताया राम मंदिर का विरोधी

UP Loksabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए केस जीतकर मंदिर का निर्माण कराया

Akhileshअपडेटेड Apr 03, 2024 पर 3:38 PM
'यूपी में अब गुंडे पलायन करने लगे हैं', अमित शाह ने सपा और कांग्रेस को बताया राम मंदिर का विरोधी
UP Loksabha Election 2024: शाह ने कहा कि सपा और कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने

UP Loksabha Election 2024: मुजफ्फरनगर में आयोजित एक चुनावी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने पश्चिम उत्तर प्रदेश से लोगों का पलायन रोका है, अब गुंडे पलायन करने लगे हैं। शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने। शाह ने कहा कि घमंडिया गठबंधन का मकसद परिवार के लोगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि जबकि मोदी जी का मकसद देश के किसान, गरीब, मजदूर, दलित और आदिवासी को मजबूत बनाकर अपने पैरों पर खड़ा करना है।

अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में जो घमंडिया गठबंधन इकट्ठा हुआ है, उसमें 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले, भ्रष्टाचार करने वाले लोग एकत्र हुए हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मोदी जी चौधरी चरण सिंह जी के गौरव समारोह में आए। उसी दिन घमंडिया गठबंधन ने भ्रष्टाचारी रैली आयोजित की और उस रैली में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने की बात की।

गृह मंत्री ने कहा कि 2014 में जब मैं यहां आया था, उस समय कैराना, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से पलायन चालू हो गया था। आपने 2017 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनाई और योगी सरकार ने यहां पर गुंडों का आतंक बंद करके यहां पलायन रोका है और लोगों को सुरक्षित किया है।

'सपा-कांग्रेस ने राम मंदिर का किया विरोध'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें