UP Loksabha Election 2024: मुजफ्फरनगर में आयोजित एक चुनावी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने पश्चिम उत्तर प्रदेश से लोगों का पलायन रोका है, अब गुंडे पलायन करने लगे हैं। शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने। शाह ने कहा कि घमंडिया गठबंधन का मकसद परिवार के लोगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि जबकि मोदी जी का मकसद देश के किसान, गरीब, मजदूर, दलित और आदिवासी को मजबूत बनाकर अपने पैरों पर खड़ा करना है।