Get App

Pilibhit Loksabha: पीलीभीत में गूंज रही है वरुण गांधी की चुप्पी, BJP ने सीट बचाने के लिए लगाया पूरा जोर

Pilibhit Loksabha: पीलीभीत की चुनावी लड़ाई में इस बार वरुण गांधी (Varun Gandhi) मौजूद नहीं है, लेकिन इससे इलाके में उनका असर कम नहीं हुआ है। पक्ष और विपक्ष दोनों के चुनाव प्रचार में उनकी छाप साफ देखी जा सकती है। बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) सीधे तौर पर वरुण का नाम लेने से बच रहे हैं। वहीं विपक्षी उम्मीदवारों का जोर देकर कहना है कि जनता के मुद्दे उठाने के चलते BJP ने उनका टिकट काटा है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 13, 2024 पर 9:19 PM
Pilibhit Loksabha: पीलीभीत में गूंज रही है वरुण गांधी की चुप्पी, BJP ने सीट बचाने के लिए लगाया पूरा जोर
Pilibhit Loksabha: पीलीभीत में मुस्लिम, लोधी, कुर्मी, सिख, दलित और अपर कास्ट समुदाय के वोटर काफी संख्या में है

Pilibhit Loksabha: पीलीभीत की चुनावी लड़ाई में इस बार वरुण गांधी (Varun Gandhi) मौजूद नहीं है, लेकिन इससे इलाके में उनका असर कम नहीं हुआ है। पक्ष और विपक्ष दोनों के चुनाव प्रचार में उनकी छाप साफ देखी जा सकती है। बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) सीधे तौर पर वरुण का नाम लेने से बच रहे हैं। वहीं विपक्षी उम्मीदवारों का जोर देकर कहना है कि जनता के मुद्दों को जोरशोर से उठाने के चलते बीजेपी (BJP) ने उनका टिकट काटा है। स्थानीय किसान मनिंदर सिंह का कहना है, "आप वरुण को चुनाव में नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। वह और उनकी माता मेनका गांधी यहां से 6 बार सांसद रहे हैं। इसलिए इलाके में उनका बड़ा प्रभाव है। वरुण की छवि एक ईमानदार नेता की है, जो जरूरत पड़ने पर लोगों के साथ खड़ रहते हैं।"

भंगा मोहम्मदी गांव के निवासी देवेंद्र भी गांधी परिवार के असर को याद करते हैं और कहते हैं कि उनके कारण ही इस इलाके में बीजेपी का लंबे समय कमल खिला हुआ है। हालांकि, वरुण की जगह पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद को उतारने के बाद BJP की रणनीति में अब बदलाव आया है। वरुण ने पिछला चुनाव 2 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीता था। अब जितिन प्रसाद के सामने यह चुनौती है कि वह वरुण गांधी को सफलता को दोहरा सकें।

प्रसाद को भी इलाके में वरुण गांधी के असर की जानकारी है और इसलिए वे खुद को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जोड़ रहे हैं और चुनाव अभियान के दौरान खुद को प्रधान मंत्री के दूत के रूप में पेश करते हैं। मोहम्मदी गांव में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा, ''आपका मेरे लिए दिया गया वोट, मोदी के लिए दिया गया वोट है।''

प्रसाद कहते हैं कि उनका मिशन पीलीभीत का विकास करना है और इसके लिए उन्हें मोदी से आदेश मिला हुआ है। प्रसाद साथ में यह भी कहते हैं विकास के लिए यह जरूरी है जनता बीजेपी को वोद देकर उसे जिताए। उन्होंने मतदाताओं से अपील किया, "पिछले एक दशक में मोदी सरकार ने कई क्रांतिकारी काम किए हैं। अब एक बार फिर मोदी पर अपना विश्वास सौंपने का समय आ गया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें